IND vs ENG 3rd T20: भारत के पास इतिहास रचने का मौका, इंग्लैंड से तीसरा टी20 जीतते ही बन जाएगा ये बड़ा रिकॉर्ड
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच अबतक 8 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गई हैं। इसमें से तीन इंग्लैंड ने जीती हैं, वहीं चार सीरीज भारत ने अपने नाम की हैं और एक ड्रा रही है।
India vs England 3rd T20 Series: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुक़ाबला कल यानि 28 जनवरी को खेला जाएगा। राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच को जीत भारतीय टीम इतिहास रचना चाहेगी। भारतीय टीम सीरीज में अभी 2-0 से आगे चल रही है। ऐसे में अगर वह इस मुक़ाबले को भी जीत लेती है तो लगातार 5वीं सीरीज अपने नाम कर लेगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच अबतक 8 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गई हैं। इसमें से तीन इंग्लैंड ने जीती हैं, वहीं चार सीरीज भारत ने अपने नाम की हैं और एक ड्रा रही है। भारत 2017 के बाद से इंग्लैंड से कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारा है और इस दौरान लगातार चार बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। साल 2016-17 में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था। वहीं 2018 में इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम ने एक बार फिर 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी।
कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का मौका
साल 2020-21 में पहली बार दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। इस सीरीज को भारत ने 3-2 से अपने नाम किया था। वहीं 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीती थी। अब दोनों टीमों के बीच कुल 9वीं सीरीज खेली जा रही है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम के पास 5वीं टी20 सीरीज जीत इतिहास रचने का मौका है। भारत पहला मैच कोलकाता में 7 विकेट से और दूसरा मैच चेन्नई में 2 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे है।
टी20 सीरीज के लिए भारत-इंग्लैंड के स्क्वॉडभारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह।