इससे पहले आज यहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने पहले ही ओवर में बेन डकेट (23) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद रेड्डी ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए इसी ओवर की आखिर गेंद पर जैक क्रॉली (18) को भी पंत के हाथों आउटकर भारत को एक ही ओवर में दोहरी सफलता दिलाई।
नीतीश कुमार रेड्डी 2002 के बाद इस तरह अपने पहले ही ओवर में दो विकेट झटकने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। 2002 के बाद अब तक केवल दो भारतीय तेज गेंदबाजों ने पुरुष टेस्ट मैचों में पारी के अपने पहले ओवर में दो बार विकेट लेने का कारनामा किया हैं। इरफान पठान ने 2006 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी। आज नीतीश कुमार रेड्डी ऐसा करने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं।
भोजनकाल तक इंग्लैंड ने दो विकेट पर 84 रन बना लिये थे। इसके बाद जो रूट और ऑली पोप धीमी रफ्तार के साथ रन जोड़ेते हुए पारी को चायकाल तक 49 ओवर में दो विकेट पर 153 के स्कोर तक ले गये हैं। चायकाल तक जो रूट ने अपना अर्धशतक पूरा किया। स्टंप के रूट (नाबाद 54) और ऑली पोप (नाबाद 44) रन बनाकर खेल रहे थे।
चायकाल के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को 50वें ओवर की पहली ही गेंद पर रवींद्र जडेजा ने ऑली पोप (44) को आउटकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये हैरी ब्रूक (11) को बुमराह ने बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। स्टंप के समय जो रूट 191 गेंदों में (नाबाद 99) और कप्तान बेन स्टोक्स 102 गेंदों में (नाबाद 39) रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की ओर नीतीश कुमार रेड्डी ने दो विकेट लिये। जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।