scriptWCL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच आज खेला जाने वाला मैच रद्द, इन 5 खिलाड़ियों ने किया था खेलने से इनकार | india vs pakistan match has been cancelled in world championships of legends 2025 | Patrika News
क्रिकेट

WCL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच आज खेला जाने वाला मैच रद्द, इन 5 खिलाड़ियों ने किया था खेलने से इनकार

India vs Pakistan Match Cancelled: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स 2025 में आज 20 जुलाई को एजबेस्‍टन में खेला जाने वाला भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान समेत पांच खिलाडि़यों के नाम वापस लेने की वजह से रद्द कर दिया गया है।

भारतJul 20, 2025 / 06:51 am

lokesh verma

India vs Pakistan Match Cancelled

India Champions vs Pakistan Champions (Photo Credit- World Championship of Legends)

India vs Pakistan Match Cancelled in WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स 2025 के तहत आज 20 जुलाई को एजबेस्‍टन में खेला जाने वाला भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला रद्द कर दिया गया है। इस मैच के रद्द होने की वजह भारतीय खिलाड़ियों का इस मैच में खेलने से इनकार इनकार करना है। हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान समेत पांच भारतीय खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में खेलने से मना करते हुए अपना नाम वापस ले लिया था। भारत बनाम पाकिस्तान का ये मैच आज रविवार को भारतीय समयानुसार, रात 9 बजे से बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाना था, जिसे अब रद्द कर दिया गया है।

संबंधित खबरें

एजबेस्‍टन स्‍टेडियम की ओर से की गई पुष्टि

एजबेस्‍टन स्‍टेडियम के एक्‍स अकाउंट से मैच रद्द होने की पुष्टि करते पोस्‍ट में लिखा गया है कि वर्ल्‍ड चैंपियनशिप लीजेंड्स के आयोजकों ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच रद्द कर दिया गया है। इस दौरान स्टेडियम बंद रहेगा। इ‍सलिए मैच देखने न आएं। सभी टिकट धारकों को पूरा पैसा वापस किया जाएगा।

भारत की टीम

युवराज सिंह (कप्तान) शिखर धवन, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, सुरेश रैना, युसुफ पठान, इरफान पठान, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, वरुण आरोन, अभिमन्यु मिथुन, सिद्धार्थ कौल, गुरकीरत मान।

पाकिस्‍तान की टीम

मोहम्मद हफीज (कप्तान), शोएब मलिक, शाहिद अफरीदी, सरफराज अहमद, कामरान अकमल, आसिफ अली, आमिर यामीन, शरजील खान, सोहेल खान, सोहेल तनवीर और वहाब रियाज।

Hindi News / Sports / Cricket News / WCL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच आज खेला जाने वाला मैच रद्द, इन 5 खिलाड़ियों ने किया था खेलने से इनकार

ट्रेंडिंग वीडियो