अर्लॉट और एकलेस्टोन की घातक गेंदबाजी
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में बादलों की आवाजाही को देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पेसर एम अर्लॉट (26 रन पर दो विकेट) ने भारत की पारी के दूसरे ही ओवर में प्रतिका रावल (3) को बोल्ड कर पहला झटका दिया। इसके बाद स्मृृति मंधाना और हरलीन देओल (16) के बीच दूसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी हुई। 10वें ओवर में सोफी एकलेस्टोन (27 रन पर तीन विकेट) ने हरलीन को पवेलियन भेज दूसरा झटका दिया।
26 रन के भीतर गिरे चार विकेट
हरलीन के बाद विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। स्मृति मंधाना एक छोर थामे रहीं तो दूसरे छोर से भारतीय कप्तान हरमनप्रीत (7), जेमिमा रोड्रिग्स (3) और रिचा घोष (2) जल्दी पवेलियन लौट गईं। भारत ने महज 26 रन के भीतर चार विकेट गंवा दिए। टीम का शतक होने से पहले मंधाना को लिन्से (28 रन पर दो विकेट) ने शिकार बनाया। फिर दीप्ति ने 34 गेंद में नाबाद 30 रन की पारी खेल स्कोर को 140 रन के पार पहुंचाया।
ऐमी जोन्स ने खेली नाबाद 46 रन की पारी
भारत के 144 रन का पीछे करने उतरी मेजबान इंग्लैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही। उसे पहला झटका 54 के स्कोर पर टैमी ब्यूमांट (34) के रूप में लगा। इसके बाद दूसरा विकेट 102 के स्कोर पर नेट सीवर ब्रंट (21) के रूप में गिरा। ऐमी जोन्स ने 46 रन और सोफिया डंकले 9 रन पर नाबाद रहते टीम को जीत दिलाई।