scriptINDW vs IREW: आयरलैंड को डबल झटका, आईसीसी ने तीसरे वनडे के बाद सभी खिलाड़ियों के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन | indw vs irew-ireland-fined-for-slow-over-rate-offence-in-third-odi-against-india | Patrika News
क्रिकेट

INDW vs IREW: आयरलैंड को डबल झटका, आईसीसी ने तीसरे वनडे के बाद सभी खिलाड़ियों के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन

INDW vs IREW: आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम तीसरे वनडे में 304 रनों से हार गई थी, इस हार की निराशा अभी टीम भूली भी नहीं थी कि आईसीसी ने जुर्माना लगा दिया।

नई दिल्लीJan 16, 2025 / 04:07 pm

Vivek Kumar Singh

IREW vs INDW
INDW vs IREW: आयरलैंड के खिलाफ राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में भारत के खिलाफ हाल ही में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक बयान में कहा कि खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों पर उनके द्वारा निर्धारित समय के भीतर गेंदबाजी नहीं करने पर प्रत्येक ओवर के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

कप्तान ने मानी अपनी गलती

यह आरोप मैदानी अंपायर किम कॉटन और अक्षय टोट्रे, तीसरे अंपायर वीरेंद्र शर्मा और चौथे अंपायर वृंदा राठी द्वारा लगाया गया था। आईसीसी के मैच रेफरी के अंतरराष्ट्रीय पैनल के मैच रेफरी जी एस लक्ष्मी ने आयरलैंड पर यह जुर्माना लगाया, क्योंकि समय की छूट के बावजूद आयरलैंड ने निर्धारित लक्ष्य से दो ओवर कम फेंके थे। आईसीसी ने कहा, “आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस ने सजा स्वीकार कर ली है और अपराध स्वीकार कर लिया है, जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं रह गई।”
बुधवार को खेले गए मैच में भारत ने तीसरा वनडे रिकॉर्ड 304 रन से जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। यह महिला वनडे में मेजबान टीम की सबसे बड़ी जीत भी थी। भारत की शानदार जीत की नींव प्रतिका रावल (154) और स्मृति मंधाना (135) के शतकों से पड़ी, जिन्होंने 435/5 का स्कोर बनाया, जो महिला वनडे में उनका अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है और फिर आयरलैंड को 31.4 ओवर में 131 रन पर ढेर कर दिया।
स्मृति ने भारतीय महिला बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज वनडे शतक भी लगाया, उन्होंने 70 गेंदों में तीन अंकों का आंकड़ा छुआ और नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर के 87 गेंदों में बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। ऋचा घोष की 59 रनों की तेज पारी के साथ ही भारत न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद महिला वनडे इतिहास में 400 रन का आंकड़ा पार करने वाली तीसरी टीम बन गई, यह उपलब्धि उसने पहली बार दर्ज की। 435/5 का स्कोर अब भारत का वनडे में सर्वोच्च टीम स्कोर है, चाहे वह पुरुष हो या महिला क्रिकेट। यह महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में चौथा सबसे बड़ा स्कोर भी है।

Hindi News / Sports / Cricket News / INDW vs IREW: आयरलैंड को डबल झटका, आईसीसी ने तीसरे वनडे के बाद सभी खिलाड़ियों के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो