SRH vs RR मैच टाइम
आज 23 मार्च को
आईपीएल 2025 के पहले डबल हेडर में पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रियान पराग के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स से हैदराबाद में भिड़ेगी। दोनों टीमों के कप्तान भारतीय समयानुसार, दोपहर 3 बजे टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे और अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगे। इसके बाद दोपहर 3:30 बजे से मैच शुरू होगा। बता दें कि इस मैच में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी नहीं करेगे। इस मैच में ट्रैविस हेड और यशस्वी जायसवाल समेत कई विस्फोटक खिलाड़ी भी नजर आएंगे।
CSK vs MI मैच टाइम
सुपर संडे के पहले डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस से चेपॉक में होगा। इस मैच में दोनों टीमों के कप्तान शाम 7 बजे टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे और अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन भी घोषित करेगे। इसके बाद शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। इस मैच में हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं होंगे। इस मैच में एमएस धोनी और रोहित शर्मा के साथ कई बड़े चेहरे भी नजर आएंगे।
केकेआर बनाम आरसीबी मैच से हुआ 18वें सीजन का आगाज
बता दें कि आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज केकेआर बनाम आरसीबी के मुकाबले से कल शनिवार को हुआ था। कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए उस मैच में फिलिप साल्ट और विराट कोहली के अर्धशतकों की बदौलत आरसीबी ने सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की थी। ओपनिंग सेरेमनी की वजह से ये मुकाबला थोड़ी देरी से शुरू हुआ था।