scriptIPL 2025: 10 में से इन 6 टीमों का आधा सफर खत्म, जानें प्लेऑफ की रेस में कौन सी टीम आगे, कौन छूटा पीछे | ipl 2025 6 teasm have completed half journey in ipl 18 know position and their playoff qualification chances | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: 10 में से इन 6 टीमों का आधा सफर खत्म, जानें प्लेऑफ की रेस में कौन सी टीम आगे, कौन छूटा पीछे

IPL 2025 Playoffs Qualification Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब तक 6 टीमों ने 7-7 मुकाबले खेल लिए हैं और मजेदार ये है कि ये सभी छह टीमें टॉप 4 से बाहर हैं।

भारतApr 18, 2025 / 10:40 am

Vivek Kumar Singh

IPL 2025 Playoff Qualification Scenario
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लगभग आधा सफर तय हो चुका है। लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स ने 7-7 मुकाबले खेल लिए हैं और ये सभी छह टीमें अंक तालिका में टॉप 4 से बाहर हैं। हम टॉप 4 की इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि पहली 4 टीमें ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी। फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स 6 में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर है। गुजरात टाइटंस दूसरे, आरसीबी तीसरे और पंजाब किंग्स चौथे स्थान पर है।

इन तीन टीमों की राह सबसे मुश्किल

राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 मैच खेले हैं और सिर्फ 2 में ही जीत हासिल की है। ये तीनों टीमें प्लेऑफ से बाहर होने की दहलीज पर खड़ी हैं। इन तीनों टीमों को अभी और 7-7 मैच खेलने हैं और अगर 7 में से 6 मैच जीतते हैं तो ही अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी। ऐसे में अगर ये तीनों टीमें और 2-2 मैच हार जाएं तो इनके अगले दौर में पहुंचने की संभावनाएं धुंधली हो जाएंगी।
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी 7-7 मैच खेले हैं लेकिन उन्होंने 3-3 मैचों में जीत हासिल की है। इन दोनों टीमों को भी अभी और 7-7 मैच खेलने हैं और अगर अगले दौर में जगह पक्की करनी है तो बचे हुए 7 मैचों में से कम से कम 5 मैच जीतने होंगे। यानी अगर ये दोनों टीमें 3-3 मैच हार जाती हैं तो उनके अगले दौर में पहुंचने की संभावनाएं लगभग खत्म हो जाएंगी। लखनऊ 7 में से 4 मैच जीत चुकी है और अगर और 7 में से 4 मैच जीत लेती है तो वे प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंच जाएंगे।

दिल्ली कैपिटल्स सबसे बड़ी दावेदार

पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स ने 6-6 मैच खेले हैं। दिल्ली ने सिर्फ एक मैच गंवाया है तो बाकी तीनों टीमों ने 4-4 मैच जीते हैं और 2-2 गंवाए हैं। दिल्ली को प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए बचे हुए 8 में से सिर्फ 4 मैच जीतने होंगे। 4 मैच जीतते ही उनके कुल 18 अंक हो जाएंगे और आज तक 9 मैच जीतने वाली टीम प्लेऑफ से बाहर नहीं हुई है। दूसरी ओर पंजाब, बेंगलुरु और गुजरात को भी 18 अंक हासिल करने के लिए और 5-5 मैच जीतने होंगे और इन तीनों टीमों के पास 8-8 मैच बचे हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: 10 में से इन 6 टीमों का आधा सफर खत्म, जानें प्लेऑफ की रेस में कौन सी टीम आगे, कौन छूटा पीछे

ट्रेंडिंग वीडियो