scriptIPL 2025 MI vs LSG Dream 11 Team: रोहित शर्मा या मार्करम को बनाएं कप्तान, ड्रीम 11 टीम में इन खिलाड़ियों को गलती से भी न चुनें | ipl-2025-mi vs lsg-dream-11-prediction-mumbai-indians-vs lucknow supergiats ipl-match-45th-rohit-sharma-rishabh pant | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 MI vs LSG Dream 11 Team: रोहित शर्मा या मार्करम को बनाएं कप्तान, ड्रीम 11 टीम में इन खिलाड़ियों को गलती से भी न चुनें

IPL 2025 Match 41st MI vs LSG Dream 11 Prediction: वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना मुंबाई इंडियंस से होगा। जानें इस मैच के लिए अपनी फैंटसी टीम में किन खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं।

भारतApr 26, 2025 / 02:14 pm

Vivek Kumar Singh

MI vs LSG Dream 11 Team Prediction
IPL 2025 Match 45th MI vs LSG Dream 11 Prediction: आईपीएल 2025 के 45वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। मुंबई पिछले 4 मैचों से जीत की रथ पर सवार है और लगातार 5वीं जीत हासिल करना चाहेगी। दूसरी ओर लखनऊ भी शुरुआती उतार चढ़ाव के बाद पटरी पर लौट आई है और पिछले 5 में से 4 मैच जीत चुकी है। अंक तालिका में लखनऊ छठे स्थान पर है तो मुंबई की टीम चौथे स्थान पर है। वानखेड़े स्टेडियम में यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले को जियोहॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर लाइव देखा जा सकता है।

संबंधित खबरें

इन खिलाड़ियों को चुनने से बचें

ऋषभ पंत फॉर्म में नहीं हैं। सपाट पिच पर शार्दुल ठाकुर, मिचेल सैंटनर, रवि बिश्नोई और आवेश खान प्रभावशाली नहीं रहते हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों को टीम में जगह देने से बच सकते हैं। रोहित शर्मा फॉर्म में हैं। मिचेल मार्श लगातार लखनऊ के रन बना रहे हैं। मार्करम और रायन रिकल्टन ने भी शानदार खेल दिखाया है। ऐसे में इन खिलाड़ियों को टीम में आप शामिल कर सकते हैं।

IPL 2025 MI vs LSG Dream 11 Team में किसे बनाए कप्तान?

  • कप्तान– रोहित शर्मा
  • उपकप्तान– एडेन मार्करम
  • विकेटकीपर– रायन रिकल्टन
  • बल्लेबाज- विल जैक्स, आयुष बदोनी, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन
  • ऑलराउंडर– हार्दिक पंड्या
  • गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, दिग्वेश राठी

IPL 2025 MI vs LSG Dream 11 Team 2 में किसे बनाए कप्तान?

  • कप्तान– निकोलस पूरन
  • उपकप्तान– सूर्यकुमार यादव
  • विकेटकीपर– रायन रिकल्टन
  • बल्लेबाज- एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, विल जैक्स, आयुष बदोनी
  • ऑलराउंडर– हार्दिक पंड्या
  • गेंदबाज– जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार

IPL 2025 के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स

मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, हिम्मत सिंह, आरएस हंगरगेकर, आकाश महाराज सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, आर्यन जुयाल, युवराज चौधरी, आकाश दीप, मयंक यादव, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी और शाहबाज अहमद।

IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रोबिन मिंज, रायन रिकल्टन, श्रीजीत कृष्णन, बेवॉन जैकब्स, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सैंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कोर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, करन शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वी. सत्यनारायण पेनमत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान और जसप्रीत बुमराह।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 MI vs LSG Dream 11 Team: रोहित शर्मा या मार्करम को बनाएं कप्तान, ड्रीम 11 टीम में इन खिलाड़ियों को गलती से भी न चुनें

ट्रेंडिंग वीडियो