scriptMI vs SRH: मुंबई इंडियंस को जीत से कम मंजूर नहीं, हार से सनराइजर्स हैदराबाद की बढ़ेगी मुश्किल | IPL 2025, MI vs SRH Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad 33rd Match in Wankhede Stadium Mumbai Hardik Pandya Pat Cummins | Patrika News
क्रिकेट

MI vs SRH: मुंबई इंडियंस को जीत से कम मंजूर नहीं, हार से सनराइजर्स हैदराबाद की बढ़ेगी मुश्किल

IPL 2025 में 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा।

भारतApr 16, 2025 / 10:42 pm

satyabrat tripathi

Mumbai Indians
MI vs SRH: IPL 2025 में गुरुवार को मेजबान मुंबई इंडियंस (MI) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से वानखेड़े स्टेडियम में होगा। दोनों टीमें छह मैचों में चार-चार मैच हारकर अंक तालिका के निचले हिस्से में विराजमान हैं और इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर वे इस स्थिति को सुधारना चाहेंगे। आइए डालते हैं इस मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों और मैच-अप्स पर नजर।

अभिषेक शर्मा बनाम मुंबई की तेज गेंदबाजी तिकड़ी

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पंजाब किंग्स के खिलाफ एक आतिशी शतक लगाकर आ रहे हैं, जहां उनकी टीम को एक लगभग असंभव जीत भी मिली थी। हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्हें संघर्ष करना पड़ सकता है, क्योंकि उनकी तेज गेंदबाजी तिकड़ी दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ वे दो-दो बार आउट हुए हैं। चाहर के खिलाफ 158 के स्ट्राइक रेट को छोड़ दिया जाए, तो बाकी दोनों के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम का है। जसप्रीत बुमराह के खिलाफ तो अभिषेक शर्मा सिर्फ 59 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान क्रिकेट ने फिर कराई अपनी किरकिरी, PSL खेल रहे इस दिग्गज खिलाड़ी ने IPL पर दिया बड़ा बयान

शमी कर सकते हैं रोहित-हार्दिक को परेशान

मोहम्मद शमी का इस साल का आईपीएल बहुत मिला-जुला रहा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह मैच भी मिला-जुला रह सकता है, क्योंकि उनके कुछ बल्लेबाजों के खिलाफ तो वह बेहतरीन रिकॉर्ड रखते हैं, लेकिन कुछ बल्लेबाजों ने उनकी जमकर खबर भी ली है। रोहित शर्मा शमी के खिलाफ IPL में तीन बार आउट हो चुके हैं, जबकि रोहित उन पर सिर्फ 112 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक भी उनके खिलाफ तीन बार आउट हो चुके हैं, हालांकि वह शमी पर 180 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। हालांकि सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के खिलाफ शमी का स्ट्राइक रेट 200 से अधिक है, जो कि उनके लिए चिंता वाली बात होगी।

क्या सनराइजर्स हैदराबाद सुधार पाएगा मुंबई में अपना रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक हुए 23 मुकाबलों में 13 में मुंबई जबकि हैदराबाद ने 10 मैचों में जीत हासिल की है। हालाकि वानखेड़े में मुकाबला एकतरफा ही रहा है, जहां मुंबई की टीम आठ में से छह मुकाबले जीती है। एसआरएच ने वानखेड़े में 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 11 में हार का सामना करना पड़ा है। यहां पर उनकी जीत का प्रतिशत सिर्फ 15 है, जो कि आईपीएल टीमों में सबसे कम है। अपने विस्फोटक बल्लेबाजी की मदद से एसआरएच की टीम इस रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / MI vs SRH: मुंबई इंडियंस को जीत से कम मंजूर नहीं, हार से सनराइजर्स हैदराबाद की बढ़ेगी मुश्किल

ट्रेंडिंग वीडियो