scriptMI vs SRH Probable Playing 11: वानखेड़े में मुंबई को हैदराबाद से मिलेगी कड़ी टक्कर, जानें कैसी होगी दोनों की संभावित प्लेइंग-11 | IPL 2025 MI vs SRH Probable Playing 11 Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad playing 11 prediction Suryakumar Yadav Pat Cummins | Patrika News
क्रिकेट

MI vs SRH Probable Playing 11: वानखेड़े में मुंबई को हैदराबाद से मिलेगी कड़ी टक्कर, जानें कैसी होगी दोनों की संभावित प्लेइंग-11

MI vs SRH Probable Playing 11: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला 16 अप्रैल को भारतीय समयानुसार शाम 7ः30 बजे खेला जाएगा।

भारतApr 16, 2025 / 12:14 pm

satyabrat tripathi

MI vs SRH
MI vs SRH: IPL 2025 का 33वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच गुरुवार (16 अप्रैल) को खेला जाएगा। दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7ः30 बजे एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। मुंबई इंडियंस (MI) टीम की कमान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के हाथों में होगी, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम का नेतृत्व पैट कमिंस (Pat Cummins) करेंगे।

संबंधित खबरें

दस टीमों वाले इस लीग के पॉइंट टेबल पर नजर डाले तो मुंबई इंडियंस 6 मैच में 2 जीत और 4 हार के साथ 4 अंक अर्जित कर 7वें नंबर पर है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद भी 6 मैच में 2 जीत और 4 हार के साथ 4 अंक लेकर 9वें नंबर पर है। पिछले मैच में मुंबई इंडियंस जहां दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से शिकस्त देकर जीत की पटरी पर लौटी है तो सनराइजर्स हैदराबाद भी पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर लगातार 4 मैचों से चले आ रहे हार के सिलसिले को समाप्त किया है। ऐसे में प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत होने की उम्मीद क्रिकेट प्रशंसक कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

MI vs SRH Pitch Report: जमकर बरसेंगे चौके- छक्के, क्या फिर दोनों पारियों में बनेगा 200 से ज्यादा का स्कोर, पढ़ें मुंबई की पिच रिपोर्ट

वैसे मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के अब तक की भिड़ंत पर गौर करें तो दोनों टीमों के बीच कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं। इन मुकाबलों में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है। मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 मैच में शिकस्त दी है, जबकि उसे 10 मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
वहीं अगर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों पर नजर डालें तो मुंबई इंडियंस अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद से भारी पड़ी है। मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद से वानखेड़े स्टेडियम में कुल 8 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने 6 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी है, जबकि उसे 2 मुकाबलों में हार मिली है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad Probable Playing 11) – ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेट-कीपर), इशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, अभिनव मनोहर।
यह भी पढ़ें

MI vs SRH Head to Head: मुंबई पड़ेगी भारी या हैदराबाद मारेगी बाजी, जानें दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Probable Playing 11)– रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेट-कीपर), सूर्य कुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

Hindi News / Sports / Cricket News / MI vs SRH Probable Playing 11: वानखेड़े में मुंबई को हैदराबाद से मिलेगी कड़ी टक्कर, जानें कैसी होगी दोनों की संभावित प्लेइंग-11

ट्रेंडिंग वीडियो