scriptपाकिस्तान क्रिकेट ने फिर कराई अपनी किरकिरी, PSL खेल रहे इस दिग्गज खिलाड़ी ने IPL पर दिया बड़ा बयान | IPL Is Better Than PSL Lahore Qalandars' Sam Billings gave a stunning reply to Pakistan media in karachi | Patrika News
क्रिकेट

पाकिस्तान क्रिकेट ने फिर कराई अपनी किरकिरी, PSL खेल रहे इस दिग्गज खिलाड़ी ने IPL पर दिया बड़ा बयान

Sam Billings on IPL vs PSL: पाकिस्तानी मीडिया की कोशिश हमेशा से पाकिस्तान सुपर लीग को आईपीएल से बड़ा दिखाने की रही है। वे लगभग हर विदेशी खिलाड़ी से IPL और PSL की तुलना को लेकर सवाल पूछते रहते हैं। इसी कड़ी में लाहौर कलंदर्स का प्रतिनिधित्‍व कर रहे सैम बिलिंग्स से पाकिस्तानी मीडिया की ओर से सवाल पूछे गए, जिस पर उन्होंने करारा जवाब दिया है।

भारतApr 16, 2025 / 05:48 pm

satyabrat tripathi

Sam Billings
Sam Billings on IPL vs PSL: भारत में IPL 2025 का रोमांच जारी है। यह लीग हर दिन लोकप्रियता की नई बुलंदियों को छू रही है। विदेशी खिलाड़ी भी आईपीएल खेलने को लेकर उत्सुक रहते हैं, लेकिन पाकिस्तान को यह लोकप्रियता रास नहीं आ रही। तभी तो वह गाहे-बगाहे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की तुलना इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से करते रहते हैं। पाकिस्तान में दोनों लीग की तुलना की बाढ़ इसलिए भी आई हुई है, क्योंकि पहली बार IPL के साथ ही साथ पड़ोसी मुल्क में PSL का आयोजन हो रहा है। वैसे पाकिस्तानी मीडिया की कोशिश हमेशा से पाकिस्तान सुपर लीग को आईपीएल से बड़ा दिखाने की रही है। वे लगभग हर विदेशी खिलाड़ी से IPL और PSL की तुलना को लेकर सवाल पूछते रहते हैं। इसी कड़ी में पाकिस्‍तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स का प्रतिनिधित्‍व कर रहे सैम बिलिंग्स से भी पाकिस्तानी मीडिया ने कुछ इस तरह के सवाल पूछे, जिसका जवाब सुनकर उनके होश उड़ गए।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

ये मेरे IPL कोचिंग करियर की सबसे बड़ी जीत… लो स्कोरिंग मैच में पंजाब की जीत को लेकर बोले पोंटिंग

दरअसल, पाकिस्तानी मीडिया की ओर से सैम बिलिंग्स से पूछा गया कि IPL से PSL की तुलना में किसे बेहतर मानते हैं। इस पर उन्होंने कहा, ” आप चाहते हैं कि मैं कुछ अनाप-शनाप बोलूं। हालाकि सच्चाई यह है कि IPL को नजरंदाज करना मुश्किल है। दुनिया के अन्य टूर्नामेंट IPL से कही पीछे हैं। हम इंग्लैंड में IPL की तरह टूर्नामेंट आयोजित करने की कोशिश करते हैं। पीएसएल दुनिया में दूसरी बेस्ट लीग है। बिग बैश लीग भी उसी ढर्रे पर चलने की कोशिश करती है.
हालाकि यह पहला अवसर नहीं है जब पाकिस्तानी मीडिया ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को नीचा दिखाने की कोशिश की है। हाल ही में कराची किंग्‍स के कप्‍तान डेविड वॉर्नर से एक पाकिस्‍तानी पत्रकार ने पूछा था कि पीएसएल में खेलने से भारतीय फैंस से मिली नफरत पर क्‍या कहेंगे? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, मैंने पहली बार ऐसी बात सुनी है। मेरे नजरिए से देखा जाए तो मैं क्रिकेट खेलना चाहता हूं। PSL में खेलने का मौका मिला है। मेरे अंतरराष्‍ट्रीय कैलेंडर टाइम के कारण इस लीग में खेलने का मौका नहीं मिलता था। अब मैं प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हूं। कराची किंग्‍स का कप्‍तान हूं। उम्‍मीद है कि हम ट्रॉफी जीतेंगे।

IPL और PSL में तुलना क्यों नहीं?

आईपीएल का 18वां सीजन चल रहा है, जबकि पाकिस्तान सुपर लीग का शुरु हुए 10 साल ही हुए हैं। आईपीएल में जहां दस टीमें हिस्सा लेती हैं, वहीं PSL में छह टीमें खेलती हैं। IPL और PSL में खिलाड़ियों को दी जाने वाली सैलरी में काफी अंतर है। IPL 2025 में ऋषभ पंत को सबसे ज्यादा 27 करोड़ रुपए सैलरी है, जबकि PSL 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं, जिन्हें करीब 2.58 करोड़ रुपए मिलेंगे। आईपीएल 2025 के विजेता को 20 करोड़ रुपए मिलेंगे, वही पीएसएल 2025 के विजेता को 4.30 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि मिलेगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / पाकिस्तान क्रिकेट ने फिर कराई अपनी किरकिरी, PSL खेल रहे इस दिग्गज खिलाड़ी ने IPL पर दिया बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो