जब हसन से IPL और PSL के आपसी टकराव को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “दर्शक वही टूर्नामेंट देखना पसंद करते हैं, जहाँ उन्हें मनोरंजन के साथ-साथ अच्छा क्रिकेट भी देखने को मिले। अगर हम PSL में बेहतर प्रदर्शन करते हैं, तो दर्शक हमें देखने के लिए IPL छोड़ सकते हैं।”
गौरतलब है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शेड्यूल की वजह से इस बार PSL 2025 का आयोजन 11 अप्रैल से किया जा रहा है। आमतौर पर PSL फरवरी-मार्च में होता है, लेकिन इस साल इन महीनों में चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित की गई थी।
हसन अली ने आगे कहा, “जब नेशनल टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती, तो उसका असर PSL जैसी फ्रेंचाइज़ी लीगों पर भी पड़ता है। लेकिन जब पाकिस्तान की टीम अच्छा खेलती है, तो PSL की लोकप्रियता और ग्राफ भी ऊपर जाता है।”
टीम में युवा खिलाड़ियों को समर्थन देते हुए हसन ने कहा, “भले ही वर्तमान में टीम के परिणाम अच्छे नहीं हैं, लेकिन टीम और मैनेजमेंट में कई नए चेहरे शामिल हैं, जिन्हें अपने खेल को निखारने के लिए समय चाहिए। खिलाड़ियों को अपनी गलतियों का अहसास है और वे जानते हैं कि उन्हें कहां सुधार करना है।”
हसन अली PSL 2025 के दसवें संस्करण में कराची किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। उन्होंने अब तक PSL में कुल 82 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.03 की इकॉनमी रेट से 108 विकेट अपने नाम किए हैं। अपने PSL करियर में वह कराची किंग्स के अलावा पेशावर ज़ाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से भी खेल चुके हैं।