scriptकौन हैं Joanna Child? जिन्होंने 64 वर्ष की उम्र में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर रचा इतिहास | Joanna Child made history by debuting international Cricket for Portugal’s women’s cricket team at age 64 vs Norway | Patrika News
क्रिकेट

कौन हैं Joanna Child? जिन्होंने 64 वर्ष की उम्र में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर रचा इतिहास

Joanna Child: जोआना चाइल्ड टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक उम्र में डेब्यू करने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर हैं।

भारतApr 11, 2025 / 07:23 pm

satyabrat tripathi

Joanna Child

जोआना चाइल्ड (नीचे, दाई तरफ)

Joanna Child: क्रिकेट में आमतौर पर 20 से 24 वर्ष की उम्र में खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करते हैं और 40 के आसपास की उम्र तक संन्यास का ऐलान कर देते हैं। लेकिन हम आपको एक ऐसे क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 64 वर्ष 185 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू (पदार्पण) कर इतिहास रच दिया है। यह कोई और नहीं बल्कि पुर्तगाल महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी जोआना चाइल्ड है, जिन्होंने नॉर्वे के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पुर्तगाल के लिए डेब्यू किया और ऐसा करने वाली वह दूसरी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गईं।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने 3 भारतीय खिलाड़ियों की लगाई क्लास, कहा-सुधर जाओ, नहीं तो ‘वो’ टीम इंडिया में बना लेंगे जगह

वैसे महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक उम्र में डेब्यू का रिकॉर्ड सैली बार्टन के नाम हैं। सैली बार्टन ने जिब्राल्टर महिला क्रिकेट टीम की ओर से एस्टोनिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 66 वर्ष 334 दिन की उम्र में डेब्यू किया था। अब अधिक उम्र में अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में डेब्यू करने वाली खिलाड़ियों की सूची में जोआना चाइल्ड की एंट्री हो गई है।
जोआना चाइल्ड ने पुर्तगाल महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ कुल तीन मैच खेले, जिसमें उन्हें पहले मैच में बल्लेबाजी का मौका मिला। पहले मुकाबले में उन्होंने 2 रन का योगदान दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला, हालाकि उन्होंने बॉलिंग की और 4 गेंद में 11 रन दिए, लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर सकीं। तीसरे मैच में उन्हें बैटिंग और बॉलिंग का मौका नहीं मिल सका। पुर्तगाल की कप्तान सारा फू-रिलैंड ने उन्हें “कई क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा” बताया।

पुर्तगाल ने 2-1 से जीती सीरीज

पुर्तगाल ने नार्वे के खिलाफ तीन मैचों की महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2-1 से जीती। पुर्तगाल ने पहले मैच में नार्वे को 16 रन और तीसरे मैच में पुर्तगाल ने 9 विकेट से जीत हासिल की जबकि दूसरे मैच में उन्हें नार्वे की टीम से 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी।

Hindi News / Sports / Cricket News / कौन हैं Joanna Child? जिन्होंने 64 वर्ष की उम्र में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर रचा इतिहास

ट्रेंडिंग वीडियो