वैसे महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक उम्र में डेब्यू का रिकॉर्ड सैली बार्टन के नाम हैं। सैली बार्टन ने जिब्राल्टर महिला क्रिकेट टीम की ओर से एस्टोनिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 66 वर्ष 334 दिन की उम्र में डेब्यू किया था। अब अधिक उम्र में अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में डेब्यू करने वाली खिलाड़ियों की सूची में जोआना चाइल्ड की एंट्री हो गई है।
जोआना चाइल्ड ने पुर्तगाल महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ कुल तीन मैच खेले, जिसमें उन्हें पहले मैच में बल्लेबाजी का मौका मिला। पहले मुकाबले में उन्होंने 2 रन का योगदान दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला, हालाकि उन्होंने बॉलिंग की और 4 गेंद में 11 रन दिए, लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर सकीं। तीसरे मैच में उन्हें बैटिंग और बॉलिंग का मौका नहीं मिल सका। पुर्तगाल की कप्तान सारा फू-रिलैंड ने उन्हें “कई क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा” बताया।
पुर्तगाल ने 2-1 से जीती सीरीज
पुर्तगाल ने नार्वे के खिलाफ तीन मैचों की महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2-1 से जीती। पुर्तगाल ने पहले मैच में नार्वे को 16 रन और तीसरे मैच में पुर्तगाल ने 9 विकेट से जीत हासिल की जबकि दूसरे मैच में उन्हें नार्वे की टीम से 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी।