scriptKKR vs RCB: विराट और साल्ट की धुंआधार बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी ने बनाया ये खास रिकॉर्ड | KKR vs RCB Highlights Most balls remaining in successful chases of 175 or more for RCB | Patrika News
क्रिकेट

KKR vs RCB: विराट और साल्ट की धुंआधार बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

KKR vs RCB Highlights: आईपीएल के पहले ही मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को आरसीबी के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने बताया कि उनकी टीम से कहां चूक हुई।

भारतMar 23, 2025 / 09:21 am

lokesh verma

KKR vs RCB Highlights: आईपीएल का पहला मैच शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस में केकेआर और आरसीबी के बीच खेला गया। इस मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए अजिंक्‍य रहाणे के अर्धशतक के दम पर 8 विकेट खोकर 174 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे। इसके जवाब में आरसीबी ने सॉल्‍ट और कोहली के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत 22 गेंद शेष रहते लक्ष्‍य को आसानी से हासिल कर लिया। रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने इस जीत के साथ ही आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में 2 अंकों से साथ अपना खाता खोल लिया है। इस रन चेज के साथ ही आरसीबी ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।

पिछले दो सीजन में चार मैच हारी थी आरसीबी

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच इस मैच से पहले पिछले दो आईपीएल सीजन में चार मैच खेले गए थे और इन सभी मैचों आरसीबी को हार का मुंह देखना पड़ा था। लेकिन इस बार आरसीबी ने जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया है। आरसीबी का आईपीएल के इतिहास में 175 या उससे अधिक का दूसरा सबसे सफल रन चेज है।

आरसीबी के 175 या उससे अधिक के सफल रन चेज (सबसे अधिक गेंदें शेष रहते)

24 बनाम जीटी, अहमदाबाद, 2024 (लक्ष्य: 201)
22 बनाम केकेआर, कोलकाता, 2025 (लक्ष्य: 175)
21 बनाम आरआर, मुंबई, 2021 (लक्ष्य: 178)
12 बनाम डीसी, बेंगलुरु, 2018 (लक्ष्य: 175)

174 पर ही रुक गई केकेआर की गाड़ी

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी केकेआर ने पहले ओवर में ही पहला विकेट गंवाने के बाद शानदार प्रदर्शन किया। 12 ओवर में टीम का स्‍कोर 125 रन था और यहां से लग रहा था कि केकेआर 200 से अधिक स्‍कोर करेगी, लेकिन इसके बाद विकेटों की ऐसी झड़ी लगी कि केकेआर 174 रन ही बना सकी। रहाणे ने 56 तो सुनील नरेन ने 44 रन की पारी खेली। वहीं, आरसीबी की ओर से क्रुणाल पंड्या ने तीन और जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए।

आरसीबी ने 16.2 ओवर में ही जीता मैच

केकेआर के 175 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद शानदार रही। आरसीबी ने 16.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्‍य को आसानी से हासिल कर लिया। फिलिप सॉल्‍ट ने 31 गेंदों पर 9 चौके और दो छक्‍के की मदद से 56 रन तो विराट कोहली ने 36 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्‍कों की मदद से नाबाद 59 रन की पारी खेली। वहीं, केकेआर की ओर से वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने एक-एक विकेट लिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / KKR vs RCB: विराट और साल्ट की धुंआधार बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो