scriptKKR vs LSG Pitch Report: ईडन गार्डन्स में चलेगा स्पिनरों का सिक्का या बल्लेबाज मचाएंगे ‘तांडव’? ऐसी होगी कोलकाता की पिच | Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants, Eden Gardens Pitch report Kolkata weather rain Update IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

KKR vs LSG Pitch Report: ईडन गार्डन्स में चलेगा स्पिनरों का सिक्का या बल्लेबाज मचाएंगे ‘तांडव’? ऐसी होगी कोलकाता की पिच

KKR vs LSG, IPL 2025: ईडन गार्डन्स में अबतक खेले गए मुकाबलों में हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिला है। हालांकि पिछले मुक़ाबले में केकेआर ने 200 का आंकड़ा पार किया था। लेकिन पिच में नमी कम होने की वजह से स्पिनरों को सहायता मिलती दिख रही है।

भारतApr 07, 2025 / 12:22 pm

Siddharth Rai

kkr_vs_lsg_pitch_and_weather.jpg
Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants, Pitch and Weather Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 21वां मुक़ाबला गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले इस मैच की पिच कैसी होगी। आइए जानते हैं इस खबर के माध्यम से।

संबंधित खबरें

ईडन गार्डन्स की पिच –
ईडन गार्डन्स में अबतक खेले गए मुकाबलों में हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिला है। हालांकि पिछले मुक़ाबले में केकेआर ने 200 का आंकड़ा पार किया था। लेकिन पिच में नमी कम होने की वजह से स्पिनरों को सहायता मिलती दिख रही है। केकेआर के सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्पिन गेंदबाजों को इस पिच से फायदा होने की संभावना है। ​ अबतक सभी मुक़ाबले रात को खेले गए हैं और दूसरी पारी में डियू फ़ैक्टर भी देखने को मिला है। लेकिन यह मुक़ाबला दिन में खेला जाएगा। ऐसे में यह खना दिलचस्प रहेगा कि पिच कैसे खेलती है।
औसत पहली पारी स्कोर-
इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 163 रन रहा है, जो दर्शाता है कि पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है, लेकिन स्पिनरों के लिए भी अवसर प्रदान करती है। ​
हालांकि पिच स्पिनरों को मदद करती है, लेकिन छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड के कारण बल्लेबाज भी बड़े स्कोर बना सकते हैं। ​
कोलकाता के मौसम का हाल –
क्योंकि यह मुक़ाबला दिन में खेला जाएगा इसलिए मैच के दौरान तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जो धीरे-धीरे 27 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। आर्द्रता स्तर 60% से 79% के बीच रहने की उम्मीद है, जिससे खिलाड़ियों को उमस का सामना करना पड़ सकता है। ​

Hindi News / Sports / Cricket News / KKR vs LSG Pitch Report: ईडन गार्डन्स में चलेगा स्पिनरों का सिक्का या बल्लेबाज मचाएंगे ‘तांडव’? ऐसी होगी कोलकाता की पिच

ट्रेंडिंग वीडियो