scriptMI vs RCB: हम फिर से चूक गए… मुंबई के कप्‍तान हार्दिक ने बताया घर में बेंगलुरु के खिलाफ हार कारण | MI vs RCB Highlights Mumbai Indians captain hardik pandya told the reasons for defeat against Royal Challengers Bengaluru | Patrika News
क्रिकेट

MI vs RCB: हम फिर से चूक गए… मुंबई के कप्‍तान हार्दिक ने बताया घर में बेंगलुरु के खिलाफ हार कारण

MI vs RCB Highlights: आईपीएल 2025 के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को उसके होम ग्राउंड वानखेड़े स्‍टेडियम में 12 रन से शिकस्‍त दी है। इस सीजन में ये मुंबई की पांच में से चौथी हार है। इस हार के बाद कप्‍तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि उनसे आखिर कहां चूक हुई।

भारतApr 08, 2025 / 08:03 am

lokesh verma

Hardik Pandya

Hardik Pandya

MI vs RCB Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 20वां मैच सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने कोहली और पाटीदार के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 9 विकेट खोकर 209 रन ही बना सकी और उसे 12 रन से हार का सामना करना पड़ा। ये आईपीएल इस सीजन की मुंबई की पांच में से चौथी हार है। आरसीबी के खिलाफ मिली करीबी हार के बाद एमआई के कप्‍तान हार्दिक पंड्या बेहद निराश नजर आए। उन्‍होंने बताया कि जीत के इतने करीब आकर भी वह कैसे हार गए?

गेंदबाजों के पास छिपने के लिए ज्यादा जगह नहीं थी- पंड्या

हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद कहा कि विकेट वास्तव में अच्छा था। मैं बस अपने आप से यही बात कर रहा था कि हम फिर से दो हिट से चूक गए। क्या 221 बराबर या उससे ऊपर का स्कोर था? इस पर पंड्या ने कहा कि विकेट जिस तरह का था, गेंदबाजों के पास छिपने के लिए ज्यादा जगह नहीं थी। इस ट्रैक पर हमारे पास ज्‍यादा बल्‍लेबाजी विकल्‍प नहीं थे।

तिलक वर्मा की तारीफ की

उन्‍होंने कहा कि रोहित शर्मा के वापस आने के बाद हम जानते थे कि नमन को नीचे आना होगा। तिलक वर्मा शानदार रहे। तिलक के पिछले मैच में रिटायर्ड आउट पर उन्‍होंने कहा कि पिछले गेम में बहुत सी चीजें हुईं। लोगों ने इसके बारे में बहुत सी बातें कीं, लेकिन लोगों को नहीं पता कि पिछले दिन उन्होंने बहुत खराब हिट लगाई थी। उनकी उंगली के कारण, कोच को लगा कि कोई नया खिलाड़ी आकर ये कर सकता है। हालांकि आज उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें

बेंगलुरु ने 10 साल बाद मुंबई को वानखेड़े में हराया, क्रुणाल पांड्या ने आखिरी ओवर में झटके तीन विकेट

‘कुछ ओवरों में हम रन नहीं बना पाए’

पंड्या ने आगे कहा कि इस तरह के मैचों में पावरप्ले बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। कुछ ओवरों में हम रन नहीं बना पाए। डेथ ओवरों में हम कुछ गेंदों को नहीं खेल पाए। वहीं, जसप्रीत बुमराह की वापसी पर उन्‍होंने कहा कि बुमराह के होने से दुनिया की कोई भी टीम बहुत खास हो जाती है। वह आए और अपना काम किया, उनके होने से मैं बहुत खुश हूं।

Hindi News / Sports / Cricket News / MI vs RCB: हम फिर से चूक गए… मुंबई के कप्‍तान हार्दिक ने बताया घर में बेंगलुरु के खिलाफ हार कारण

ट्रेंडिंग वीडियो