गेंदबाजों के पास छिपने के लिए ज्यादा जगह नहीं थी- पंड्या
हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद कहा कि विकेट वास्तव में अच्छा था। मैं बस अपने आप से यही बात कर रहा था कि हम फिर से दो हिट से चूक गए। क्या 221 बराबर या उससे ऊपर का स्कोर था? इस पर पंड्या ने कहा कि विकेट जिस तरह का था, गेंदबाजों के पास छिपने के लिए ज्यादा जगह नहीं थी। इस ट्रैक पर हमारे पास ज्यादा बल्लेबाजी विकल्प नहीं थे।
तिलक वर्मा की तारीफ की
उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा के वापस आने के बाद हम जानते थे कि नमन को नीचे आना होगा। तिलक वर्मा शानदार रहे। तिलक के पिछले मैच में रिटायर्ड आउट पर उन्होंने कहा कि पिछले गेम में बहुत सी चीजें हुईं। लोगों ने इसके बारे में बहुत सी बातें कीं, लेकिन लोगों को नहीं पता कि पिछले दिन उन्होंने बहुत खराब हिट लगाई थी। उनकी उंगली के कारण, कोच को लगा कि कोई नया खिलाड़ी आकर ये कर सकता है। हालांकि आज उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। ‘कुछ ओवरों में हम रन नहीं बना पाए’
पंड्या ने आगे कहा कि इस तरह के मैचों में पावरप्ले बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। कुछ ओवरों में हम रन नहीं बना पाए। डेथ ओवरों में हम कुछ गेंदों को नहीं खेल पाए। वहीं, जसप्रीत बुमराह की वापसी पर उन्होंने कहा कि बुमराह के होने से दुनिया की कोई भी टीम बहुत खास हो जाती है। वह आए और अपना काम किया, उनके होने से मैं बहुत खुश हूं।