scriptऑस्ट्रेलिया जाने की खबरों के बीच मोहम्मद शमी को मिली इस टीम में जगह, यह टूर्नामेंट खेलते हुए आएंगे नज़र | Mohamamd Shami named in Bengal's Vijay Hazare Trophy squad will not go to australia for BGT 2024 -25 | Patrika News
क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया जाने की खबरों के बीच मोहम्मद शमी को मिली इस टीम में जगह, यह टूर्नामेंट खेलते हुए आएंगे नज़र

शमी के अलावा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी सुदीप कुमार घरामी की अगुवाई वाली बंगाल की टीम का हिस्सा हैं। मुकेश फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजी रिजर्व के तौर पर हैं। बंगाल अपना अभियान 21 दिसंबर को हैदराबाद में दिल्ली के खिलाफ शुरू करेगा। खिलाड़ी बुधवार को कोलकाता से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।

नई दिल्लीDec 15, 2024 / 03:56 pm

Siddharth Rai

मोहम्मद शमी

Mohamamd Shami, Vijay Hazare Trophy 24-25: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए खबरें आई थीं कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जल्द ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि शमी बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के आखिरी के दो मुक़ाबले खेल सकते हैं। लेकिन इसी बीच उन्हें आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल की 20 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।
विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 21 दिसंबर से होने जा रही है। ऐसे में शमी को अगर बंगाल की टीम में चुना गया है तो वे ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे। शमी ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में बंगाल के लिए सभी नौ मैचों में खेलते हुए 7.85 की इकॉनमी से 11 विकेट झटके थे। टूर्नामेंट के दौरान उनके घुटने में सूजन आ गई थी, जिससे टेस्ट क्रिकेट के लिए उनकी तैयारी में बाधा आई। शमी अब भी ऑस्ट्रेलिया में चल रही टेस्ट सीरीज के लिए अपनी फिटनेस हासिल करने करने का प्रयास कर रहे है।
शमी के अलावा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी सुदीप कुमार घरामी की अगुवाई वाली बंगाल की टीम का हिस्सा हैं। मुकेश फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजी रिजर्व के तौर पर हैं। बंगाल अपना अभियान 21 दिसंबर को हैदराबाद में दिल्ली के खिलाफ शुरू करेगा। खिलाड़ी बुधवार को कोलकाता से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम टीम इस प्रकार है:-
सुदीप कुमार घरामी (कप्तान), मोहम्मद शमी, अनुस्तुप मजूमदार, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), सुदीप चटर्जी, करण लाल, शाकिर हबीब गांधी (विकेट कीपर), सुमंत गुप्ता, शुभम चटर्जी, रंजोत सिंह खैरा, प्रदीप प्रमाणिक, कौशिक मैती, विकास सिंह, मुकेश कुमार, सक्षम चौधरी, रोहित कुमार, मोहम्मद कैफ, सूरज सिंधु जायसवाल, सायन घोष और कनिष्क सेठ।

Hindi News / Sports / Cricket News / ऑस्ट्रेलिया जाने की खबरों के बीच मोहम्मद शमी को मिली इस टीम में जगह, यह टूर्नामेंट खेलते हुए आएंगे नज़र

ट्रेंडिंग वीडियो