scriptमोहम्मद नबी की पहली गेंद पर बेटे ने लगाया छक्का.. कमेंटेटर ने कहा-कुछ ऐसा, स्टेडियम में लगने लगे ठहाके | Mohammad Nabi Gets Hit For Huge Six By Son Hassan Eisakhil In Shpageeza Cricket League 2025 | Patrika News
क्रिकेट

मोहम्मद नबी की पहली गेंद पर बेटे ने लगाया छक्का.. कमेंटेटर ने कहा-कुछ ऐसा, स्टेडियम में लगने लगे ठहाके

Amo Sharks vs Mis Ainak Knights: हसन ईसाखिल के अर्द्धशतक के बावजूद अमो शार्क्स को हार का सामना करना पड़ा। मिस ऐनाक नाइट्स ने उन्हें 5 विकेट से हाराया।

भारतJul 22, 2025 / 07:19 pm

satyabrat tripathi

MIS-E-AINAK KNIGHTS

MIS-E-AINAK KNIGHTS (Photo Credit – Afghanistan Cricket Board)

Amo Sharks vs Mis Ainak Knights in Shpageeza Cricket League 2025: अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी विश्व क्रिकेट का जाना-पहचाना नाम हैं, लेकिन किसी ने भी उन्हें मंगलवार को छक्का मारने वाले 18 वर्षीय खिलाड़ी जैसा गौरवान्वित कभी भी नहीं किया होगा। जी हां! हम बात कर रहे हैं 40 वर्षीय मोहम्मद नबी के 18 वर्षीय बेटे की, जिसने काबुल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए शापेजा क्रिकेट लीग मैच में अपनी पिता की पहली गेंद पर छक्का लगाकर उनका स्वागत दिया। अनुभवी क्रिकेटर मोहम्मद नबी जहां मिस ऐनाक नाइट्स की तरफ से खेल रहे थे, वहीं विपक्षी टीम अमो शार्क्स की तरफ से उनके बेटे हसन ईसाखिल खेल रहे थे।

कमेंटेटर की बात पर स्टेडियम में लगे ठहाके

मोहम्मद नबी की पहली गेंद पर बेटे हसन ईसाखिल की तरफ से छक्का लगाए जाने के बाद कमेंटेटर ने मजाकिया लहजे में कहा, ”वह तुम्हारे पिता हैं, उनके साथ सम्मान से पेश आओ!” इस पर ना सिर्फ स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस को खूब हंसाया बल्कि खुशी से लोटपोट भी कर दिया। कमेंटेटर की ओर से बोली गई यह पंक्ति तुरंत वायरल हो गई, जिसमें पिता-पुत्र के बीच इस दुर्लभ पलों को भावनात्मक तौर पर दर्शाया गया है।

हसन ईसाखिल ने ठोका तेजतर्रार अर्द्धशतक

हसन ईसाखिल ने अमो शार्क्स की तरफ से ओपनिंग करते हुए 36 गेंद में ताबड़तोड़ 52 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल था। 2024 में आईसीसी की अंडर-19 विश्व कप में अफगानिस्तान की तरफ से प्रतिनिधत्व करने वाले दाएं हाथ के इस ओपनिंग बैट्समैन ने अमो शार्क्स की पिछली जीत में अहम भूमिका निभाई थी, जहां 22 गेंद में 35 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी।

मोहम्मद नबी की टीम ने दर्ज की जीत

हसन ईसाखिल के अर्द्धशतक से अमो शार्क्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हो गई, वहीं मिस ऐनाक नाइट्स ने 17 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाकर लक्ष्य हांसिल कर लिया। मिस ऐनाक नाइट्स ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीता।

Hindi News / Sports / Cricket News / मोहम्मद नबी की पहली गेंद पर बेटे ने लगाया छक्का.. कमेंटेटर ने कहा-कुछ ऐसा, स्टेडियम में लगने लगे ठहाके

ट्रेंडिंग वीडियो