कमेंटेटर की बात पर स्टेडियम में लगे ठहाके
मोहम्मद नबी की पहली गेंद पर बेटे हसन ईसाखिल की तरफ से छक्का लगाए जाने के बाद कमेंटेटर ने मजाकिया लहजे में कहा, ”वह तुम्हारे पिता हैं, उनके साथ सम्मान से पेश आओ!” इस पर ना सिर्फ स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस को खूब हंसाया बल्कि खुशी से लोटपोट भी कर दिया। कमेंटेटर की ओर से बोली गई यह पंक्ति तुरंत वायरल हो गई, जिसमें पिता-पुत्र के बीच इस दुर्लभ पलों को भावनात्मक तौर पर दर्शाया गया है।
हसन ईसाखिल ने ठोका तेजतर्रार अर्द्धशतक
हसन ईसाखिल ने अमो शार्क्स की तरफ से ओपनिंग करते हुए 36 गेंद में ताबड़तोड़ 52 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल था। 2024 में आईसीसी की अंडर-19 विश्व कप में अफगानिस्तान की तरफ से प्रतिनिधत्व करने वाले दाएं हाथ के इस ओपनिंग बैट्समैन ने अमो शार्क्स की पिछली जीत में अहम भूमिका निभाई थी, जहां 22 गेंद में 35 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी।
मोहम्मद नबी की टीम ने दर्ज की जीत
हसन ईसाखिल के अर्द्धशतक से अमो शार्क्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हो गई, वहीं मिस ऐनाक नाइट्स ने 17 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाकर लक्ष्य हांसिल कर लिया। मिस ऐनाक नाइट्स ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीता।