script6 साल बाद हो रही इस बड़ी टी20 लीग की वापसी, 2800 से ज्यादा खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन | More than 2800 players registered for T20 Mumbai League 2025 | Patrika News
क्रिकेट

6 साल बाद हो रही इस बड़ी टी20 लीग की वापसी, 2800 से ज्यादा खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

T20 Mumbai League 2025: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) छह साल बाद टी20 मुंबई लीग का आयोजन करने जा रहा है। इस लीग में खेलने के लिए एमसीए को इस बार रिकॉर्ड तोड़ 2800 से अधिक पंजीकरण प्राप्त हुए हैं। शिवम दुबे, तुषार देशपांडे और शम्स मुलानी इसी लीग की देन हैं।

भारतApr 15, 2025 / 12:45 pm

lokesh verma

T20 Mumbai League 2025: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) की ओर आयोजित की जाने वाली टी20 मुंबई लीग के तीसरे सीजन के लिए खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। एमसीए को इस बार रिकॉर्ड तोड़ 2800 से अधिक पंजीकरण प्राप्त हुए हैं। यह आंकड़ा न केवल मुंबई की गहरी क्रिकेटिंग संस्कृति को दर्शाता है, बल्कि इस लीग की लोकप्रियता और खिलाड़ियों के लिए इसके महत्व को भी रेखांकित करता है। छह साल बाद मई में शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया हाल ही में पूरी हुई, जिसमें मुंबई के कोने-कोने से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। अब पंजीकृत खिलाड़ियों में से पात्र उम्मीदवारों को आगामी प्लेयर ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

एमसीए के सचिव ने दी ये जानकारी

एमसीए के सचिव अभय हादप ने बताया कि टी20 मुंबई लीग के तीसरे सीजन को लेकर हमें जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। 2800 से ज्यादा खिलाड़ियों का पंजीकरण इस लीग की लोकप्रियता और मुंबईवासियों के क्रिकेट प्रेम को दर्शाता है। हम इस उत्साहपूर्ण भागीदारी को देखकर बेहद खुश हैं और अगली पीढ़ी के क्रिकेट सितारों को संवारने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शिवम दुबे, तुषार देशपांडे और शम्स मुलानी इसी लीग की देन

बता दें कि 2018 में शुरू हुई यह लीग भारत की प्रमुख घरेलू फ्रेंचाइजी आधारित टी20 प्रतियोगिताओं में से एक बन चुकी है। इसके पिछले सीजनों में शिवम दुबे, तुषार देशपांडे और शम्स मुलानी जैसे खिलाड़ी उभरकर सामने आए हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाई है।
यह भी पढ़ें

LSG के खिलाफ धमाकेदार जीत से CSK को कितना फायदा? जानें प्‍लेऑफ में पहुंचने का पूरा गणित

8 फ्रेंचाइजी टीमों के बीच होगा टूर्नामेंट

छह साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी कर रही यह लीग मुंबई के क्रिकेट प्रेमियों में नई ऊर्जा भरने जा रही है। इस सीजन में कुल आठ फ्रेंचाइजी टीमें मैदान में उतरेंगी। इनमें नॉर्थ मुंबई पैंथर्स, एआरसीए, अंधेरी, ट्रायंफ नाइट्स, मुंबई नॉर्थ ईस्ट, नामो बांद्रा ब्लास्टर्स, ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स और आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब्स शामिल हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / 6 साल बाद हो रही इस बड़ी टी20 लीग की वापसी, 2800 से ज्यादा खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

ट्रेंडिंग वीडियो