scriptअब वक्‍त आ गया है… एमएस धोनी के आईपीएल से संन्यास को लेकर पूर्व विश्व कप विजेता साथी खिलाड़ी का बड़ा बयान | ms dhoni retirement from ipl former cricketer joginder sharma says now the time has come for mahi retire | Patrika News
क्रिकेट

अब वक्‍त आ गया है… एमएस धोनी के आईपीएल से संन्यास को लेकर पूर्व विश्व कप विजेता साथी खिलाड़ी का बड़ा बयान

MS Dhoni Retirement from IPL: एमएस धोनी के साथी पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और 2007 टी20 विश्व कप के हीरो जोगिंदर शर्मा का कहना ​​है कि माही के लिए अब आईपीएल से दूर होने का वक्‍त आ गया है।

भारतMay 20, 2025 / 08:53 am

lokesh verma

MS Dhoni Retirement

सीएसके के कप्‍तान एमएस धोनी। (फोटो सोर्स: @/ChennaiIPL)

MS Dhoni Retirement from IPL: आईपीएल 2025 में ऋतुराज गायकवाड़ के इंजर्ड होने के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने पर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की कमान सबसे अनुभवी एमएस धोनी के हाथों में है। इस सीजन का लीग चरण अब अपने अंतिम दौर में है और धोनी की कप्‍तानी में सीएसके का बुरा हाल है। वह 12 मैचों में सिर्फ तीन जीत दर्ज की हैं। ऐसे में एक बार फिर एमएस धोनी के आईपीएल से संन्‍यास का मुद्दा उठने लगा है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और 2007 टी20 विश्व कप के हीरो जोगिंदर शर्मा का कहना ​​है कि एमएस धोनी के लिए अब आईपीएल से दूर होने का वक्‍त आ गया है। उन्‍होंने कहा कि धोनी अभी भी विकेटों के बीच तेज हैं, लेकिन सीएसके के आइकन अपने घुटने की सर्जरी के बाद से पहले जैसे नहीं रहे हैं।

जोगिंदर शर्मा बोले- अब आराम करने का समय आ गया

आईपीएल 2025 में सीएसके के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद एएनआई से बात करते हुए जोगिंदर शर्मा ने कहा कि माही के फिटनेस स्तर को देखते हुए, उन्हें अपनी फिटनेस साबित करने के लिए (क्रम में) ऊपर खेलना चाहिए, लेकिन मेरा मानना ​​है कि उनके आराम करने का समय आ गया है। बता दें कि पांच बार की चैंपियन सीएसके प्लेऑफ में जगह बनाने में विफल रही है। 16 साल के उनके इतिहास में ये सिर्फ तीसरी बार है, जब वह प्लेऑफ से चूकी है।

धोनी संन्‍यास पर तोड़ी थी चुप्‍पी

दरअसल, पिछले महीने चेपॉक में उनके परिवार के मौजूद होने और बल्लेबाजी क्रम में उनके नीचे जाने के बाद से धोनी के संन्यास की अटकलें और तेज़ हो गई हैं। हालांकि धोनी ने खुद कहा था कि अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है। केकेआर के खिलाफ जीत के बाद उन्होंने कहा था कि इस आईपीएल के खत्म होने के बाद मुझे यह देखने के लिए 6-8 महीने और कड़ी मेहनत करनी होगी कि मेरा शरीर इस दबाव को झेल सकता है या नहीं। अभी कुछ तय नहीं करना है।
यह भी पढ़ें

लाइव मैच में अभिषेक और दिग्वेश की भिड़ंत, पंत और अंपायर ने कराया बीच बचाव, वीडियो वायरल

सीएसके ने कही थी ये बात

सीएसके के अंदरूनी सूत्रों का कथित तौर पर मानना ​​है कि धोनी आईपीएल 2026 में भी खेल सकते हैं, क्योंकि फ्रैंचाइज़ी की कमियों को पूरा करने के लिए उनका होना जरूरी है। ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी बनी हुई है और वे लगातार आयोजन स्थलों पर भीड़ खींच रहे हैं। इस सीज़न में उनके योगदान के बावजूद प्रशंसक बड़ी संख्या में एमएस धोनी के समर्थन में आए हैं।

फ्लेमिंग ने भी फिटनेस को लेकर जताई थी चिंता

स्टंप के पीछे धोनी की सजगता और उनकी फिनिशिंग क्षमता अभी भी चमकती है, लेकिन मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि धोनी कि पूरी ताकत से 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं। घुटने की सर्जरी के बाद और बढ़ती उम्र के साथ आने वाले महीने यह निर्धारित करने में महत्वपूर्ण होंगे कि क्या आईपीएल ने अपने सबसे प्रतिष्ठित नेता को अंतिम समय में देखा है।

Hindi News / Sports / Cricket News / अब वक्‍त आ गया है… एमएस धोनी के आईपीएल से संन्यास को लेकर पूर्व विश्व कप विजेता साथी खिलाड़ी का बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो