मुंबई इंडियंस सबसे पसंदीदा टीमों में से एक
मुंबई इंडियंस इस टूर्नामेंट की सबसे पसंदीदा टीमों में से एक है। पिछले सीजन में प्लेऑफ में निराशाजनक प्रदर्शन के चलते जहां ये टीम अपने खिताब का बचाव करने में विफल रही। वहीं, इस बार वह फिर से मजबूत वापसी करते हुए ट्रॉफी हासिल करने के लिए तैयार है। इसके विपरीत, दिल्ली कैपिटल अभी भी अपने पहले WPL खिताब की तलाश में हैं। पिछले दो सीजन में फाइनल में पहुंचने के बावजूद ये टीम चूक गई थी। ऐसे में ये टीम मजबूत शुरुआत करना चाहेगी।MI vs DC हेड-टू-हेड
कुल मैच खेले गए: 5मुंबई इंडियंस महिला जीती: 3
दिल्ली कैपिटल्स महिला जीती: 2