scriptMI vs DC Playing 11: आज शेफाली और हेली समेत इन स्‍टार प्‍लेयर्स पर रहेंगी नजरें, कुछ ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 | Mumbai Indian Women vs Delhi Capital Women Playing 11 probable Hayley Matthews | Patrika News
क्रिकेट

MI vs DC Playing 11: आज शेफाली और हेली समेत इन स्‍टार प्‍लेयर्स पर रहेंगी नजरें, कुछ ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

MI vs DC Playing 11: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) का दूसरा मैच आज शनिवार 15 फरवरी को वडोदरा के कोटाम्‍बी स्‍टेडियम में मुंबई इंडियंस महिला और दिल्ली कैपिटल महिला के बीच होगा। इससे पहले जान लीजिये दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन कैसी होगी?

भारतFeb 15, 2025 / 01:08 pm

lokesh verma

MI vs DC Playing 11
MI vs DC Playing 11: वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में शुक्रवार को महिला प्रीमियर लीगी (WPL 2025) का शानदार आगाज होने के बाद आज शनिवार 15 फरवरी को दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में मुंबई की कमान जहां हरमनप्रीत कौर के हाथ में होगी तो वहीं दिल्‍ली का नेतृत्‍व मेग लैनिंग करेंगी। इन दोनों के साथ ही आज महिला क्रिकेट की कुछ शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भी नजर आएंगी। ऐसे में आज फैंस को एक बार फिर हाईस्‍कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मैच से पहले आपको बताते हैं कि दोनों की प्‍लेइंग इलेवन में किस किसको जगह मिल सकती है।

संबंधित खबरें

मुंबई इंडियंस सबसे पसंदीदा टीमों में से एक

मुंबई इंडियंस इस टूर्नामेंट की सबसे पसंदीदा टीमों में से एक है। पिछले सीजन में प्लेऑफ में निराशाजनक प्रदर्शन के चलते जहां ये टीम अपने खिताब का बचाव करने में विफल रही। वहीं, इस बार वह फिर से मजबूत वापसी करते हुए ट्रॉफी हासिल करने के लिए तैयार है। इसके विपरीत, दिल्ली कैपिटल अभी भी अपने पहले WPL खिताब की तलाश में हैं। पिछले दो सीजन में फाइनल में पहुंचने के बावजूद ये टीम चूक गई थी। ऐसे में ये टीम मजबूत शुरुआत करना चाहेगी।

MI vs DC हेड-टू-हेड

कुल मैच खेले गए: 5
मुंबई इंडियंस महिला जीती: 3
दिल्ली कैपिटल्स महिला जीती: 2

यह भी पढ़ें

WPL 2025: RCB ने पहले ही मैच में रचा इतिहास, बैक-टू-बैक टूटे ये 10 बड़े रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11

यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), हेली मैथ्यूज, नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, सजीवन सजाना, अमनजोत कौर, अमनदीप कौर, साइका इशाक, परुनिका सिसोदिया और शबनम इस्माइल।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स की संभावित प्‍लेइंग 11

मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, तानिया भाटिया (विकेट कीपर), मिन्नू मनी, एनाबेल सदरलैंड, निकी प्रसाद, मारिजान कप्प, शिखा पांडे, जेस जोनासेन और राधा यादव।

Hindi News / Sports / Cricket News / MI vs DC Playing 11: आज शेफाली और हेली समेत इन स्‍टार प्‍लेयर्स पर रहेंगी नजरें, कुछ ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ट्रेंडिंग वीडियो