scriptMI vs CSK Head to Head: सीएसके से पिछली हार का हिसाब चुकता करने उतरेगी मुंबई, जानें दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड | Mumbai Indians vs Chennai Super Kings Head to Head Record | Patrika News
क्रिकेट

MI vs CSK Head to Head: सीएसके से पिछली हार का हिसाब चुकता करने उतरेगी मुंबई, जानें दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

MI vs CSK Head to Head Record: आईपीएल 2025 में रविवार 20 अप्रैल को डबल हेडर को दूसरा मुकाबला वानखेड़े स्‍टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच खेला जाएगा। इस अहम मैच से पहले जानते हैं कि अब तक आईपीएल में कौन किस पर भारी पड़ा है?

भारतApr 19, 2025 / 12:23 pm

lokesh verma

MI vs CSK Head to Head Record: आईपीएल 2025 अब लीग चरण के आधे मुकाबलों के बाद रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। अब यहां से हर टीम के लिए हर एक मुकाबला बेहद महत्‍वपूर्ण है। इस सीजन का 38वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच खेला जाएगा। इन दोनों के बीच ये इस सीजन की दूसरी भिड़ंत है। इससे पहले इन दोनों का आमना-सामना चेन्‍नई में हुआ था, तब सीएसके ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी। ऐसे में मुंबई अपने घर में उस हार का बदला चुकता करना चाहेगी। इस मैच से पहले एक नजर डालते हैं इन दोनों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर-

MI vs CSK Head to Head Record

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो इन दोनों का आमना-सामना कुल 38 बार हुआ है। इनमें से मुंबई इंडियंस ने 20 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने 18 मुकाबले अपने नाम किए है। इस तरह अभी तक मुंबई का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है।

मुंबई इंडियंस टीम स्‍क्‍वॉड

रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, राज बावा, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, बेवोन जैकब्स, सत्यनारायण राजू और विग्नेश पुथुर।
यह भी पढ़ें

यशस्वी करेंगे धमाल या निकोलस पूरन करेंगे कमाल, इन खिलाड़ियों पर रहेगी खास नजर

चेन्नई सुपर किंग्स टीम स्‍क्‍वॉड

शेक रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, सैम कुरेन, दीपक हुडा, डेवोन कॉनवे, रविचंद्रन अश्विन, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, आंद्रे सिद्धार्थ सी और वंश बेदी।

Hindi News / Sports / Cricket News / MI vs CSK Head to Head: सीएसके से पिछली हार का हिसाब चुकता करने उतरेगी मुंबई, जानें दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो