scriptOlympics 2036: भारत का दावा मजबूत, दिल्ली-एनसीआर और आगरा में आयोजित हो सकता है ओलंपिक 2036 | olympics 2036 may be held in delhi ncr and agra | Patrika News
क्रिकेट

Olympics 2036: भारत का दावा मजबूत, दिल्ली-एनसीआर और आगरा में आयोजित हो सकता है ओलंपिक 2036

Olympics 2036: ओलंपिक 2036 के लिए दिल्ली-एनसीआर और ताजमहल की नगरी आगरा अच्‍छा विकल्प हो सकते हैं, क्‍योंकि ये स्‍थान अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के पैमाने पर खरे उतर सकते हैं।

नई दिल्लीNov 21, 2024 / 08:38 am

lokesh verma

Olympics 2036: ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2036 और पैरालंपिक की मेजबानी का भारत के दावे के बाद अब इसके आयोजन को लेकर चर्चा होने लगी है। कहा जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर और ताजमहल की नगरी आगरा ओलंपिक स्थल के विकल्प हो सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) भारत की दावेदारी पर विचार करती है तो अगला बड़ा कदम मेजबान शहर की पहचान करना होगा। दिल्ली-एनसीआर और आगरा में ओलंपिक के आयोजन पर विचार किया जा सकता है। अब तक अहमदाबाद और मुंबई को प्रमुख विकल्पों के रूप में देखा जा रहा था। 
बता दें कि अहमदाबाद को 1.32 लाख दर्शकों की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम और मुंबई को देश की वित्तीय राजधानी होने के कारण ओलंपिक की मेजबानी का दावेदार माना जा रहा था। ओलंपिक की मेजबानी के लिए विकल्प चुनने के दौरान शहर की पर्यटन क्षमता, विनिर्माण उद्योग, पहुंच, हवाई अड्डों और जनसंख्या जैसे मुद्दों पर विचार किया जाता है, जिन पर दिल्ली-एनसीआर और आगरा खरे उतरते हैं। इस मुद्दे पर अगले साल प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

इसलिए दावा मजबूत

1. दिल्ली देश की राजधानी है। प्रमुख पर्यटन स्थलों का प्रवेश द्वार है।
2. दिल्ली-एनसीआर और आगरा के आसपास कनेक्टिविटी तेजी से बढ़ रही है। चार हवाई अड्डे हैं। इससे पर्यटकों को सुविधा होगी।
3. भविष्य में नए निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध है।
4. ताजमहल दुनिया के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है।

पर्यटन का रखा जाता है विशेष ध्यान

ओलंपिक आयोजन से जुड़े लोगों का मानना है कि शहर के चयन के दौरान पर्यटन को केंद्र में रखा जाता है। लंदन ओलंपिक-2012 के लिए टेम्स नदी और टावर ब्रिज केंद्र में रखे गए। इसी तरह रियो-2016 में क्राइस्ट द रिडीमर की मूर्ति और फ्रांस में एफिल टावर को प्रमुखता दी गई। इसे देखते हुए भारत में ताजमहल सर्वाधिक प्रतिष्ठित स्थल है। सरकार ताजमहल को ओलंपिक के प्रतीक के रूप में उपयोग कर सकती है।

Hindi News / Sports / Cricket News / Olympics 2036: भारत का दावा मजबूत, दिल्ली-एनसीआर और आगरा में आयोजित हो सकता है ओलंपिक 2036

ट्रेंडिंग वीडियो