scriptPAK vs BAN Weather Report: क्या पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच में बारिश बनेगी बाधा? जानिए रावलपिंडी के मौसम का हाल | Pakistan vs Bangladesh Champions Trophy 2025 PAK vs BAN Weather Report in Rawalpindi | Patrika News
क्रिकेट

PAK vs BAN Weather Report: क्या पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच में बारिश बनेगी बाधा? जानिए रावलपिंडी के मौसम का हाल

PAK vs BAN Weather Report: रावलपिंडी में पिछले कई दिनों से मौसम खराब है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को खेले जाने वाले मुकाबले में भी बादल छाए रहने और दोपहर में बारिश की संभावना जताई गई है।

भारतFeb 27, 2025 / 07:25 am

satyabrat tripathi

Champions Trophy 2025, PAK vs BAN Weather Report: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 9वां मुकाबला रावलपिंडी स्थित रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार (27 फरवरी) को खेला जाएगा। ग्रुप-ए में शामिल दोनों टीमों ने अब तक दो-दो मुकाबले खेले हैं, लेकिन कोई भी मैच नहीं जीतने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। इस ग्रुप से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।

संबंधित खबरें

हालाकि मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में पाकिस्तान और नजमुल हुसैन शांतों के नेतृत्व में बांग्लादेश की टीम अपने-अपने आखिरी मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट से सम्मानपूर्वक विदाई लेना चाहेंगे। ऐसे में दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें

AFG vs ENG: इब्राहिम जादरान ने कर दिया वो काम, जो आज तक विराट-सचिन जैसे बल्लेबाज भी नहीं कर पाए

मौसम का मिजाज

रावलपिंडी में पिछले कई दिनों से मौसम खराब है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को खेले जाने वाले मुकाबले में भी बादल छाए रहने और दोपहर में बारिश की संभावना जताई गई है। रावलपिंडी में बारिश की संभावना करीब 88 फीसदी है। इस दौरान तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। बारिश के चलते पाकिस्तान और बांग्लादेश के अभियानों का अंत निराशाजनक विदाई के साथ हो सकता है। बारिश की वजह से गत मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका मैच बिना टॉस के रद्द हो गया था।

पिच रिपोर्ट

रावलपिंडी की पिच को वैसे तो बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माना जाता है, लेकिन बदले मौसम के चलते तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिल सकती है। हालाकि जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ेगा, यह बल्लेबाज के अनुकूल होने की संभावना है। वहीं, पिच की सतह खराब होने पर स्पिनर को मदद मिल सकती है।

दोनों स्क्वाड

बांग्लादेश- तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, जाकेर अली अनिक, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, नाहिद राणा, तंजीम हसन साकिब, परवेज हुसैन एमोन, नसुम अहमद, सौम्य सरकार।
यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के नाम दर्ज होगा ये शर्मनाक रिकॉर्ड? 25 साल बाद इतिहास दोहराने की दहलीज पर

पाकिस्तान- इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान, फहीम अशरफ।

Hindi News / Sports / Cricket News / PAK vs BAN Weather Report: क्या पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच में बारिश बनेगी बाधा? जानिए रावलपिंडी के मौसम का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो