दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
पंजाब किंग्स- प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेट-कीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल। पंजाब किंग्स इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट- सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, प्रवीण दुबे, अजमतुल्लाह उमरजई, विजयकुमार। चेन्नई सुपर किंग्स- रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेट-कीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना। चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट– शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज
मौजूदा आईपीएल सीजन में इस मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने चार मैच खेले, जिसमें उसे एक मैच में जीत नसीब हुई। वहीं, पंजाब किंग्स ने 3 मैच खेले, जिसमें शुरुआती दो मुकाबलों में जीत और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
PBKS vs CSK: हेड टू हेड
आईपीएल में इस मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कुल 30 बार भिड़ंत हुई है। इन मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा पंजाब किंग्स पर भारी रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने जहां पंजाब किंग्स के खिलाफ 16 मैच में जीत हांसिल की है जबकि उसे 14 मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी है। आंकड़ों के आधार नजर डाले तो दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद की जा रही है।