scriptPBKS vs RCB Match Preview: पंजाब किंग्स पहुंचेगी फाइनल में या क्वालीफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू मारेगा बाजी? | PBKS vs RCB Match Preview IPL 2025 Qualifier 1 Punjab Kings to take on Royal Challengers Bengaluru shreyas iyer rajat patidar virat kohli | Patrika News
क्रिकेट

PBKS vs RCB Match Preview: पंजाब किंग्स पहुंचेगी फाइनल में या क्वालीफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू मारेगा बाजी?

PBKS vs RCB: IPL 2025 का पहला क्वालीफायर ( IPL 2025 Qualifier 1) पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 29 मई को खेला जाएगा।

भारतMay 28, 2025 / 08:58 pm

satyabrat tripathi

PBKS vs RCB

PBKS vs RCB (Photo Credit: IANS)

PBKS vs RCB: IPL 2025 का पहला क्वालीफायर ( IPL 2025 Qualifier 1) पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 29 मई को खेला जाएगा, जिसमें दोनों टीमों की नजरें फाइनल में जगह बनाने पर लगी होंगी। इस सीजन दोनों टीमों का दो बार आमना-सामना हुआ और दोनों टीमों को एक दूसरे के खिलाफ एक मैच में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा। बहरहाल हम उन आंकड़ों पर नजर डालते हैं जिनका असर हमें क्वालीफायर 1 में दिख सकता है।

संबंधित खबरें

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में कांटे की टक्कर

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल 35 मुक़ाबलों में 18 में पंजाब किंग्स को जीत मिली है जबकि 17 में रॉयल चैलेंजर्स को जीत हासिल हुई है। हालांकि 2023 से अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल 5 मुकाबलों में 4 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत हासिल हुई है।
यह भी पढ़ें

PBKS vs RCB Pitch Report: क्वालीफायर-1 में बरसेंगे रन या गेंदबाज पड़ेंगे भारी? जानें मुल्लांपुर की पिच का मिजाज

RCB की सलामी जोड़ी के लिए खतरा बन सकते हैं अर्शदीप सिंह

मार्को जानसेन की अनुपस्थिति में अर्शदीप सिंह के ऊपर पंजाब किंग्स के गेंदबाजी आक्रमण का अतिरिक्त भार होगा। उन्होंने इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए सर्वाधिक 18 विकेट चटकाए हैं। IPL 2025 में विराट कोहली और फिल सॉल्ट की जोड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 11 पारियों में छह अर्द्धशतकीय साझेदारियों की बदौलत साथ में कुल 517 रन बनाए हैं। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने साथ में 176 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। हालांकि अर्शदीप इस आक्रामक जोड़ी पर लगाम लगा सकते हैं।
अर्शदीप ने सॉल्ट को टी20 की आठ पारियों में चार बार अपना शिकार बनाया और इस दौरान सॉल्ट अर्शदीप के खिलाफ 78 के स्ट्राइक रेट से महज 25 रन ही बना पाए हैं। हालांकि अर्शदीप के खिलाफ कोहली के आंकड़े बेहतर हैं, उन्होंने आईपीएल में अर्शदीप की गेंदों पर 182 के स्ट्राइक रेट से 93 रन बनाए हैं। हालांकि कोहली को अर्शदीप ने दो बार अपना शिकार भी बनाया है। बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ भी कोहली के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं, वह सात पारियों में दो बार कोहली का शिकार कर चुके हैं और इस दौरान कोहली ने उनके खिलाफ 110 के स्ट्राइक रेट से 74 रन बनाए हैं।

प्रभसिमरन और श्रेयस का तोड़ भुवनेश्वर के पास

भुवनेश्वर कुमार इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी के मजबूत स्तंभ प्रभसिमरन सिंह और कप्तान श्रेयस अय्यर को सस्ते में पवेलियन लौटाने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ सकती है। भुवनेश्वर कुमार ने IPL की 7 पारियों में 3 बार प्रभसिमरन को अपना शिकार बनाया है, हालांकि प्रभसिमरन ने इस दौरान उनके खिलाफ 169 के स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाए हैं। श्रेयस के खिलाफ भुवनेश्वर और भी हावी रहते हैं। भुवनेश्वर ने IPL की 11 पारियों में तीन बार श्रेयस को अपना शिकार बनाया है जबकि श्रेयस उनके खिलाफ 90 के स्ट्राइक रेट से 45 रन ही बना पाए हैं।
जोश हेजलवुड अगर क्वालीफायर 1 खेलते हैं तो वह भी श्रेयस के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं क्योंकि उन्होंने आईपीएल की पांच पारियों में तीन बार श्रेयस को अपना शिकार बनाया है और इस दौरान श्रेयस उनके खिलाफ 47 के स्ट्राइक रेट से नौ रन ही बना पाए हैं।

जितेश, अग्रवाल और पाटीदार तीनों को चहल से है खतरा

कलाई की चोट के चलते युजवेंद्र चहल लीग के अंतिम चरण में पंजाब किंग्स के लिए उपलब्ध नहीं थे। हालांकि मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच के बाद मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने उम्मीद जताई कि चहल जल्द ही उपलब्ध होंगे। अगर चहल क्वालीफायर-1 खेलते हैं तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मध्यक्रम के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें

ICC Men’s ODI Rankings: भारत समेत चार गेंदबाजों की रैंकिंग में सुधार, बल्लेबाजी में शुभमन गिल की बादशाहत बरकरार

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ हाई स्कोरिंग मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत दिलाने वाले मयंक अग्रवाल और जितेश शर्मा दोनों के ही आंकड़े चहल के खिलाफ प्रभावशाली नहीं हैं। युजवेंद्र चहल ने अग्रवाल को आईपीएल की नौ पारियों में छह बार आउट किया है, जबकि जितेश को चहल सात पारियों में तीन बार अपना शिकार बना चुके हैं। चहल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नियमित कप्तान रजत पाटीदार को भी चार पारियों में दो बार आउट किया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / PBKS vs RCB Match Preview: पंजाब किंग्स पहुंचेगी फाइनल में या क्वालीफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू मारेगा बाजी?

ट्रेंडिंग वीडियो