scriptPCB अध्यक्ष ने पाकिस्तान टीम को ICC महिला वनडे वर्ल्‍ड कप 2025 के लिए भारत भेजने से किया इनकार | PCB chairman Mohsin Naqvi says Pakistan team won't travel to India for ICC Women's ODI World Cup 2025 | Patrika News
क्रिकेट

PCB अध्यक्ष ने पाकिस्तान टीम को ICC महिला वनडे वर्ल्‍ड कप 2025 के लिए भारत भेजने से किया इनकार

PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी महिला वर्ल्‍ड कप 2025 के लिए पाकिस्तान की महिला टीम का भारत भेजने से इनकार कर दिया है। नकवी ने कहा कि पाकिस्‍तान की टीम भी अपने सभी मैच न्‍यूट्रल वेन्‍यू पर ही खेलेगी।

भारतApr 20, 2025 / 11:22 am

lokesh verma

pcb chairman Mohsin Naqvi
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान की महिला टीम इस साल के अंत में होने वाले आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगी। नकवी ने कहा कि इस साल की शुरुआत में हाइब्रिड मॉडल समझौते को स्वीकार करने के बाद पाकिस्तान अपने मैच भी न्‍यूट्रल वेन्‍यू पर ही खेलेगा। पीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि भारत की मेजबानी में वे न्‍यूट्रल वेन्‍यू पर खेलेंगे। बता दें कि भारतीय टीम भी सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्‍तान खेलने नहीं जाती है। हाल ही में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी भी टीम इंडिया न्‍यूट्रल वेन्‍यू यूएई में खेली थी और विजेता भी बनी थी। 

पीसीबी अध्‍यक्ष ने याद दिलाया समझौता

पीसीबी अध्‍यक्ष ने पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर मैच के बाद कहा कि अब सब कुछ समझौते के अनुसार होगा। भारत तय करेगा कि मैच कहां होंगे, क्योंकि वे मेजबान हैं। वे जहां भी तय करेंगे, हमारी टीम वहां जाकर खेलेगी। लेकिऩ पाकिस्तान की टीम भारत नहीं जाएगी। समझौता हो चुका है, इसलिए भारत को इसका पालन करना होगा। 

टीम इंडिया ने 2008 के बाद से नहीं किया पाकिस्‍तान का दौरा

दरअसल, दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के चलते भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वियों ने आखिरी बार 2012-13 में भारत में द्विपक्षीय श्रृंखला खेली थी, जिसमें सफेद गेंद के मैच शामिल थे। उसके बाद भारत और पाकिस्तान मुख्य रूप से आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में एक-दूसरे का सामना करते रहे हैं। फरवरी में पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की, लेकिन भारत के मैच न्‍यूट्रल वेन्‍यू पर खेले गए। 

आईसीसी ने लिया था ये फैसला

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आईसीसी ने मेजबानी के अधिकार के मुद्दे को सुलझाया। उस दौरान आईसीसी ने ये निर्णय लिया था कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्‍तान में होगा, लेकिन भारत के मैच अन्‍य किसी तटस्‍थ वेन्‍यू पर होंगे। इसके साथ ही ये भी तय किया गया कि 2024-27 चक्र में सभी आईसीसी आयोजनों के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाएगा, जो भारत या पाकिस्तान में आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

कर्स्टन-गिलेस्पी पर हार का ठीकरा फोड़ने वाले पाकिस्तान को फिर नए विदेशी हेड कोच की तलाश

पाकिस्‍तान की महिला टीम सभी मैच जीतकर किया क्‍वालीफाई

पाकिस्तान की महिला टीम ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप क्वालीफायर में अजेय रहते हुए मेगा इवेंट में अपनी जगह पक्की की है। पाकिस्तान ने क्वालीफायर की मेजबानी की और सभी पांच मैच जीते, जिससे विश्व कप में एक स्थान सुरक्षित हो गया। बांग्लादेश टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई। जबकि आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और थाईलैंड क्‍वालीफाई नहीं कर सकी हैं। बता दें कि 26 सितंबर से 2 नवंबर 2025 तक खेले जाने वाले महिला वनडे वर्ल्‍ड कप के लिए भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / PCB अध्यक्ष ने पाकिस्तान टीम को ICC महिला वनडे वर्ल्‍ड कप 2025 के लिए भारत भेजने से किया इनकार

ट्रेंडिंग वीडियो