scriptकोच अजहर महमूद से छुटकारा चाहता है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड..लेकिन सामने खड़ी हो गई है यह समस्या | PCB want to release Azhar Mahmood, who was recently appointed as the interim red-ball coach | Patrika News
क्रिकेट

कोच अजहर महमूद से छुटकारा चाहता है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड..लेकिन सामने खड़ी हो गई है यह समस्या

Azhar Mahmood: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यदि अजहर महमूद को अनुबंध से पहले रिलीज करती है तो उसे छह महीने का मुआवजा देना होगा, जोकि पाकिस्तानी रुपए में 45 करोड़ रुपए (भारतीय मुद्रा 13.60 करोड़ रुपए) होगा। हाल ही में पाकिस्तान की सीनियर टेस्ट टीम के कोच नियुक्त किए गए महमूद का कार्यकाल अगले वर्ष अप्रैल-मई में समाप्त होगा।

भारतJul 19, 2025 / 07:51 pm

satyabrat tripathi

Pakistan cricket team

Pakistan cricket team (Photo – ANI)

Azhar Mahmood: कोच को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, तभी तो वह एक बार फिर इसको लेकर क्रिकेट जगत में सुर्खियों में है। दरअसल, पीसीबी पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर और रेड बॉल क्रिकेट के अंतरिम कोच अजहर महमूद को कार्य मुक्त करना चाहता है, लेकिन अनुंबध के कारण ऐसा कर पाने में खुद को असमर्थ पा रहा है।

संबंधित खबरें

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यदि अजहर महमूद को अनुबंध से पहले रिलीज करती है तो उसे छह महीने का मुआवजा देना होगा, जोकि पाकिस्तानी रुपए में 45 करोड़ रुपए (भारतीय मुद्रा 13.60 करोड़ रुपए) होगा। हाल ही में पाकिस्तान की सीनियर टेस्ट टीम के कोच नियुक्त किए गए अजहर महमूद का कार्यकाल अगले वर्ष अप्रैल-मई में समाप्त होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अजहर महमूद को प्रति माह 75 लाख रुपए (पाकिस्तानी मुद्रा) वेतन दे रहा है।

अपनी पसंद का स्टाफ चाहते हैं माइक हेसन

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सामने समस्या उस वक्त खड़ी हो गई, जब लिमिटेड ओवर के मुख्य कोच माइक हेसन ने स्पष्ट किया कि उन्हें अपनी पसंद का स्टाफ चाहिए और अजहर महमूद इस लिस्ट में शामिल नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारी-भरकम वेतन देकर अजहर महमूद की विशेषज्ञता का उपयोग कैसे करे, ताकि उसे उचित ठहराया जा सके।

PCB से नाखुश हैं अजहर महमूद

रिपोर्ट के मुताबिक, अजहर महमूद भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ढर्रे से खुश नहीं हैं। उन्होंने राष्ट्रीय जूनियर टीम की जिम्मेदारी देने का अनुरोध किया था, लेकिन आंतरिक विरोध के चलते ऐसा नहीं हो सका। रिपोर्ट में बताया गया है कि आकिब जावेद जो कि अब चयनकर्ता और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख हैं और बोर्ड अध्यक्ष के करीबी हैं, उनकी (अजहर की) कोचिंग शैली से प्रभावित नहीं हैं। फिलहाल उनके अनुबंध को सही ठहराने के लिए, उन्हें टेस्ट टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / कोच अजहर महमूद से छुटकारा चाहता है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड..लेकिन सामने खड़ी हो गई है यह समस्या

ट्रेंडिंग वीडियो