SA vs NZ Champions Trophy 2025: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में रचिन रवींद्र ने अपना पांचवां वनडे शतक और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा शतक जड़ दिया। दूसरी ओर केन विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीसरा शतक जड़ा, जिससे दोनों ने बुधवार को गद्दाफी स्टेडियम में दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 50 ओवर में 362 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए रवींद्र ने 101 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली, जबकि दूसरे विकेट के लिए विलियमसन के साथ 154 गेंदों पर 164 रन जोड़े, जिन्होंने 94 गेंदों पर 102 रन बनाए। डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने अंत में 49-49 रनों की तेज पारी खेली, जिससे न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहा।
दक्षिण अफ्रीका के लिए में मार्को यानसन और केशव महाराज ने बहुत रन लुटाए। लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा और वियान मुल्डर ने विकेट लिए, लेकिन उन्होंने काफी रन दिए। न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत में रवींद्र और विल यंग को कोई परेशानी नहीं हुई। शानदार फॉर्म से गुजर रहे रवींद्र ने सातवें ओवर में यानसन को तीन चौके लगाए। एनगिडी ने आठवें ओवर में यंग को धीमी गेंद पर मिड-ऑन पर आउट करके दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई। भारत के खिलाफ 81 रनों की शानदार पारी खेलने वाले विलियमसन ने एनगिडी और रबाडा को एक-एक चौका लगाकर अच्छी शुरुआत की।
रविंद्र ने 47 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, मुल्डर की गेंद पर चौका जड़ा, फिर उसी परिणाम के लिए उन्हें फिर से पुल किया और 18वें ओवर में अपनी तीसरी बाउंड्री लेने के लिए ऑन-साइड से ड्राइव करने के लिए आगे बढ़े। वह और विलियमसन स्ट्राइक रोटेट करने में माहिर थे, जिसके कारण दक्षिण अफ्रीका अधिक दबाव नहीं बना पाया। न्यूजीलैंड के खेमे में 32वें ओवर में खुशी की लहर दौड़ गई, जब रविंद्र ने रबाडा की गेंद पर दो रन लिए और अपना पांचवां वनडे शतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने और विलियमसन ने 32वें ओवर में मिलकर तीन चौके लगाए और 17 रन बनाए। चौथे विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी 34वें ओवर में समाप्त हुई, जब रविंद्र ने रबाडा की ऑफ-कटर गेंद पर ड्राइव करने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के किनारे से निकलकर क्लासेन के हाथों कैच हो गई। इस तरह 101 गेंदों पर 108 रन बनाकर उनकी पारी समाप्त हुई।
रचिन रविंद्र ने इस शतक के साथ बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के एक ही संस्करण में 2 शतक जड़ दिए और इस तरह उन्होंने सौरव गांगुली और शिखर धवन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। क्रिस गेल ने 2006 के संस्करण में सबसे ज्यादा 3 शतक लगाए थे। रविंद्र ने सबसे कम पारियों में न्यूजीलैंड के लिए 5 शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के एक संस्करण में शतक
3 – 2006 में क्रिस गेल
2 – 2002 में सौरव गांगुली
2 – 200 में सईद अनवर
2 – 2002 में हर्शल गिब्स
2 – 2006 में उपुल थरंगा
2 – 2009 में शेन वॉटसन
2 – 2013 में शिखर धवन
2 – 2025 में रचिन रवीन्द्र
सबसे कम पारियों में न्यूजीलैंड के लिए 5 वनडे शतक
22 – डेवोन कॉनवे
28 – रचिन रवीन्द्र
30 – डेरिल मिचेल
56 – केन विलियमसन
64 – नाथन एस्टल
ये भी पढ़ें: href="https://www.patrika.com/cricket-news/gautam-gmabhir-reaction-on-dubai-pitch-after-india-vs-australia-1st-semifinal-champions-trophy-2025-19441231" target="_blank" rel="noopener">दुबई में अभ्यास भी नहीं कर पा रही टीम इंडिया, पाकिस्तानी रिपोर्टर के सवाल पर भड़के गौतम गंभीर