scriptRR vs LSG: यशस्वी करेंगे धमाल या निकोलस पूरन करेंगे कमाल, आज इन खिलाड़ियों पर रहेगी खास नजर | Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants ipl 2025 match number 36 key player Yashasvi Jaiswal Nicholas Pooran | Patrika News
क्रिकेट

RR vs LSG: यशस्वी करेंगे धमाल या निकोलस पूरन करेंगे कमाल, आज इन खिलाड़ियों पर रहेगी खास नजर

RR vs LSG: IPL 2025 में आज शनिवार 19 अप्रैल का डबल हेडर का दूसरा मुकाबला जयपुर में राजस्‍थान रॉयल्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में सबकी नजरें यशस्‍वी जायसवाल और निकोलस पूरन जैसे खिलाडि़यों पर टिकी होंगी, जो पिछले कुछ मैचों से जबरदस्‍त फॉर्म में हैं।

भारतApr 19, 2025 / 11:16 am

lokesh verma

RR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 36वां मुकाबला आज शनिवार 19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाने वाली एसएमएस की पिच पर गेंद और बल्ले के बीच एक और रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। इस मैदान पर पिछले पांच टी20 मैचों में औसत स्कोर 183 रन का है। इन मैचों में तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन स्पिनरों की तुलना में बेहतर रहा है। आरआर और एलएसजी के खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल, नितीश राणा, ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों का इस मैदान पर प्रदर्शन बढ़िया रहा है। वहीं, गेंदबाजी में तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर और संदीप शर्मा यहां बेहतर रहे हैं।

निकोलस पूरन ने 213 के स्‍ट्राइक रेट कूटे रन

वहीं, फॉर्म के आधार पर देखा जाए तो निकोलस पूरन पर खास नजर रहेगी, जिन्होंने इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मैच जिताने वाली कई पारियां खेली हैं। पिछले 10 मैचों में उन्होंने 213.83 के स्ट्राइक रेट और 67.63 के औसत के साथ बल्लेबाजी की है। पूरन टी20 क्रिकेट में अपने 9 हजार रन पूरे करने से भी केवल एक रन दूर हैं।

जायसवाल ने 146 के स्‍ट्राइक रेट से बनाए 320 रन

यशस्वी जायसवाल पर भी नजर रहेगी जो इस मैदान पर बेहतर खेलने के अलावा पिछले 10 मैचों में 146 के स्ट्राइक रेट और 35.56 के औसत के साथ 320 रन बना चुके हैं। रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और एलएसजी के मिचेल मार्श के प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी। मार्श खासकर बेहतर फॉर्म में हैं जिन्होंने पिछले 6 मैचों में 295 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 171.51 रहा है।
यह भी पढ़ें

पंजाब से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी आरसीबी, जानें अब तक कौन किस पर पड़ा है भारी

इन गेंदबाजों पर भी रहेगी नजर

गेंदबाजी में संदीप शर्मा और शार्दुल ठाकुर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर नजर रहेगी, जिनका न केवल जयपुर में रिकॉर्ड बढ़िया रहा है, बल्कि पिछले मैचों में उनकी फॉर्म भी शानदार रही है। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर से भी राजस्थान रॉयल्स को दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है। जोफ्रा आर्चर ने सात टी20 पारियों में निकोलस पूरन को सात बार आउट किया है। ऐसे ही एलएसजी को रवि बिश्नोई से उम्मीदें हैं। बिश्नोई ने शिमरोन हेटमायर को टी20 में पिछली छह पारियों में तीन बार आउट किया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / RR vs LSG: यशस्वी करेंगे धमाल या निकोलस पूरन करेंगे कमाल, आज इन खिलाड़ियों पर रहेगी खास नजर

ट्रेंडिंग वीडियो