scriptRCB vs SRH: ये मैच हारना अच्छा रहा… एसआरएच से बुरी तरह हारने के बाद ये क्‍या बोल गए आरसीबी के कप्तान | RCB vs SRH Match Highlights Royal Challengers Bengaluru Captain Jitesh Sharma told the reason for defeat against srh | Patrika News
क्रिकेट

RCB vs SRH: ये मैच हारना अच्छा रहा… एसआरएच से बुरी तरह हारने के बाद ये क्‍या बोल गए आरसीबी के कप्तान

RCB vs SRH Match Highlights: आईपीएल 2025 के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ओ 42 रन शिकस्‍त दी। इस मैच के बाद आरसीबी के कप्‍तान जितेश शर्मा ने कहा कि ये मैच हारना अच्‍छा रहा। जबकि इस हार से उनके क्‍वालीफायर 1 राह मुश्किल हो गई है।

भारतMay 24, 2025 / 06:43 am

lokesh verma

RCB vs SRH

RCB vs SRH: मैच के दौरान रोमारियो शेफर्ड से बात करते आरसीबी के कप्‍तान जितेश शर्मा। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/RCB)

RCB vs SRH Match Highlights: आईपीएल 2025 का लीग चरण अब अंतिम दौर में है। अब यहां से प्‍लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों के लिए क्‍वालीफायर 1 के लिहाज से हर एक मैच अहम है। इसी तरह शुक्रवार 23 मई की रात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अहम था। इस मैच में आरसीबी को 42 रन से हार का मुंह देखना पड़ा है। इस मैच के बाद आरसीबी के कप्‍तान जितेश शर्मा का बयान भी चौंका देने वाला था। उन्‍होंने कहा कि मुझे लगता है कि तीव्रता नहीं थी, लेकिन ये मैच हारना अच्‍छा है। हम आने वाले मैचों में वापसी करेंगे।

हममें तीव्रता नहीं थी- जितेश शर्मा

आरसीबी कप्तान जितेश शर्मा ने कहा कि मुझे लगता है कि 20-30 रन अतिरिक्त थे। चेज मास्‍टर कोहली और फिलिप साल्‍ट की शानदार शुरुआत के बाद भी आरसीबी कैसे हार गई। इस पर शर्मा ने कहा कि इसका मेरे पास कोई जवाब नहीं है। हम जंग खाए हुए थे और मुझे लगता है कि हममें तीव्रता नहीं थी, लेकिन यह मैच हारना अच्छा है। 

‘मैं निराश था’

उन्‍होंने आगे कहा कि मैं निराश था, क्योंकि मैं आउट हो गया था। मुझे लगता है कि ये मैच हारना हमारे लिए अच्छा रहा। इसमें सकारात्मक बात यह है कि हम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस हार के बाद मुझे लगता है कि यह हमारे लिए अच्‍छा झटका है। हम आने वाले मैचों में अच्छे तरीके से वापसी करेंगे।
यह भी पढ़ें

प्लेऑफ से पहले RCB को बड़ा झटका, सनराइजर्स हैदराबाद ने हराकर कर दिया खेल खराब

इस सीजन में थोड़ी देर हो गई

वहीं, एसआरएच कप्तान के कप्‍तान पैट कमिंस ने कहा कि इस सीजन में थोड़ी देर हो गई, लेकिन बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा ऑलराउंड प्रयास। अब जब नीतीश वापस गेंदबाजी कर रहे हैं, तो ऐसा लगता है कि हमारे पास एक वास्तविक छठा गेंदबाज है। उन्‍होंने ईशान किशन को लेकर कहा कि हमने वास्तव में विकेट को गलत तरीके से पढ़ा। मुझे लगा कि यह 170 रन का विकेट हो सकता है, लेकिन फिर सभी बल्लेबाज वापस आए और कहा कि यह वास्तव में अच्छा विकेट है और आगे भी खेलते रहना चाहिए।

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB vs SRH: ये मैच हारना अच्छा रहा… एसआरएच से बुरी तरह हारने के बाद ये क्‍या बोल गए आरसीबी के कप्तान

ट्रेंडिंग वीडियो