दिल्ली की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। चोट के कारण पिछले मुकाबले से बाहर रहे सलामी बल्लेबाज़ फाफ डू प्लेसिस इस मैच में वापसी कर रहे हैं। उनकी वापसी के चलते समीर रिज़वी को टीम से बाहर कर दिया गया है। फाफ के आने से केएल राहुल को एक बार फिर मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करनी पड़ सकती है। दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान रजत पाटीदार ने बताया कि उनकी टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।