पहली गेंद से छाए रहे मोहम्मद नबी
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के मुख्य स्पिनर राशिद खान को काफी संभलकर खेला और एक भी सफलता नहीं लेने दी तो गुलबदीन नाईब भी खाली हाथ लौटे। मोहम्मद नबी सबसे असरदार रहे और उन्होंने 2 विकेट चटकाए तो फजलहक फारुकी, अजमतुल्लाह ओमरजई और नूर अहमद ने एक एक विकेट चटकाए। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीता और कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टॉनी डीजॉर्जी 11 रन बनाकर मोहम्मद नबी का शिकार हो गए। कप्तान बवुमा ने मोर्चा संभाला और रिकल्टन जमे रहे और टीम को 100 के पार पहुंचाया। दोनों ने अपने अपने अर्धशतक पूरे किए लेकिन कप्तान बवुमा 58 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रिकल्टन ने रासी डुसेन के साथ मिलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। रिकल्टन 103 रन बनाकर आउट हुए, जब साउथ अफ्रीका 201 रन बना चुकी थी।
अफगानिस्तान के सामने 316 का लक्ष्य
इसके बाद डुसेन के एडेन मार्करम का साथ मिला और दोनों बल्लेबाजों ने भी अर्धशतक जड़ दिया। मार्करन 36 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाकर नाबाद रहे तो डुसेन 46 गेंदों में 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे। डेविड मिलर ने 14 और वियान मुल्डर ने 11 रन बनाए, जिन्होंने आखिरी 2 गेंदों में 10 रन बटोकर साउथ अफ्रीका को 315 तक पहुंचाया। अफगानिस्तान को यह मुकाबला जीतने के लिए 316 रन की जरूरत है।