scriptGT vs RR: साई सुदर्शन शतक से चूके, गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के सामने रखा 218 रनों का विशाल लक्ष्य | Sai Sudharsan fifty helped Gujarat Titans gave 218 runs to rajasthan royals in IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

GT vs RR: साई सुदर्शन शतक से चूके, गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के सामने रखा 218 रनों का विशाल लक्ष्य

GT vs RR: गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 217 रन बनाए हैं। साई सुदर्शन ने 53 गेंद पर 82 रन बनाए। उनके अलावा जोस बटलर ने 25 गेंदों में 36 और शाहरुख खान ने 20 गेंद पर 36 रनों की पारी खेली।

भारतApr 09, 2025 / 09:29 pm

Siddharth Rai

Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, IPL 2025: सलामी बल्लेबाज़ साई सुदर्शन की बेहतरीन पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस (GT) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के सामने 218 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया है। मौजूदा सीज़न में अब तक मात्र एक टीम ने 180 रनों से अधिक का लक्ष्य हासिल किया है, ऐसे में राजस्थान के लिए यह चुनौती आसान नहीं होगी।
गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। टीम के लिए साई सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 53 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए। उनके अलावा जोस बटलर ने 25 गेंदों पर 36 और शाहरुख़ खान ने 20 गेंदों पर तेज़तर्रार 36 रनों की पारी खेली।
गुजरात को पहला झटका महज़ 14 रन पर लगा, जब जोफ्रा आर्चर ने कप्तान शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। गिल केवल 2 रन ही बना सके। इसके बाद साई सुदर्शन और जोस बटलर ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की अहम साझेदारी की। 94 के स्कोर पर महीश तीक्षणा ने बटलर को एलबीडब्ल्यू आउट कर राजस्थान को दूसरी सफलता दिलाई।
इसके बाद साई सुदर्शन को शाहरुख़ खान का साथ मिला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। 154 रन के स्कोर पर तीक्षणा ने एक बार फिर सफलता दिलाई, इस बार शाहरुख़ खान को संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया।
रदरफोर्ड ने 3 गेंदों पर 6 रन बनाए और संदीप शर्मा की गेंद पर विकेट के पीछे संजू सैमसन को कैच थमा बैठे। इसके बाद तुषार देशपांडे ने साई सुदर्शन का अहम विकेट लेकर गुजरात को पांचवां झटका दिया। राशिद खान भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और उन्होंने 4 गेंदों पर 12 रन बनाए, उन्हें भी देशपांडे ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया।
अंत में राहुल तेवतिया ने तेजी से रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। तेवतिया ने 12 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के लगाकर नाबाद 24 रन की अहम पारी खेली।

राजस्थान रॉयल्स की ओर से तुषार देशपांडे और महीश तीक्षणा ने 2-2 विकेट लिए, जबकि संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर को 1-1 सफलता मिली।

Hindi News / Sports / Cricket News / GT vs RR: साई सुदर्शन शतक से चूके, गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के सामने रखा 218 रनों का विशाल लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो