अब तक खेल चुके 5 आईपीएल टीमों में
बता दें कि शार्दुल ठाकुर पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में नहीं बिके थे। वह अब तक
आईपीएल में पांच टीमों चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल्स (DC), पंजाब किंग्स (PBKS अब Punjab Kings), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (अब नहीं) के लिए 95 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 8.89 की इकॉनमी से 67 विकेट लिए हैं।
रद्द हो सकता है इंग्लैंड की एसेक्स टीम से किया करार
आईपीएल के बयान के अनुसार, अनुभवी ऑलराउंडर ठाकुर को रजिस्टर्ड उपलब्ध खिलाड़ी लिस्ट (आरएपीपी) से उनके आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये में एलएसजी ने साइन किया है। वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं और आईपीएल में भी उनका अनुभव बहुमूल्य रहेगा। बता दें कि ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद शार्दुल ने 2025 सत्र की शुरुआत में इंग्लैंड की एसेक्स टीम के लिए सात मैचों का काउंटी चैंपियनशिप का करार किया था। हालांकि, अब उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए एलएसजी के साथ रहना होगा, जिससे वह करार रद्द हो सकता है।
पिंडली में चोट के चलते बाहर हुए मोहसिन खान
दरअसल, मोहसिन खान को पिछले साल दिसंबर में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान घुटने में गंभीर चोट लगी थी। वह एलएसजी के प्री-सीजन कैंप में शामिल हुए थे, लेकिन नेट्स में गेंदबाजी करते समय उनकी पिंडली में चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। वहीं, शार्दुल इस समय विशाखापट्टनम में एलएसजी टीम के साथ हैं। जहां एलएसजी टीम सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच खेलेगी।