scriptजसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल में से कौन हो भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान, पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने बताई अपनी पसंद | shubman gill can be Test captain whenever ‘automatic choice’ jasprit bumrah needs rest, says Wasim Jaffer | Patrika News
क्रिकेट

जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल में से कौन हो भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान, पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने बताई अपनी पसंद

Team India’s Test captaincy role: रोहित शर्मा ने इस महीने की शुरुआत में टेस्ट से संन्यास की घोषणा की। शुभमन गिल को 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज में नई-नवेली भारतीय टेस्ट टीम का नेतृत्व करने के लिए सबसे आगे देखा जा रहा है।

भारतMay 16, 2025 / 04:26 pm

satyabrat tripathi

jasprit bumrah and shubman gill
Team India’s Test captaincy role: भारत के नए टेस्ट कप्तान के रूप में किसे नियुक्त किया जाना चाहिए, इस पर बहस के बीच पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने कहा कि जब भी जसप्रीत बुमराह को आराम की जरूरत होगी, शुभमन गिल को इंग्लैंड के आगामी दौरे पर टेस्ट टीम का नेतृत्व करना चाहिए।

संबंधित खबरें

रोहित शर्मा ने इस महीने की शुरुआत में टेस्ट से संन्यास की घोषणा की। शुभमन गिल को 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज में नई-नवेली भारतीय टेस्ट टीम का नेतृत्व करने के लिए सबसे आगे देखा जा रहा है। भारत ने 2007 के दौरे के बाद इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, जहां उन्होंने राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में 1-0 से जीत हासिल की थी।
यह भी पढ़ें

PKL Season 12 Player Auction: प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के लिए इस दिन होने जा रही खिलाड़ियों की नीलामी

भारत के लिए 31 टेस्ट मैच खेलने वाले वसीम जाफर ने शुक्रवार को अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा, “मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह कप्तानी के लिए एकदम सही विकल्प हैं, जब तक कि वह जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते। उन्हें कप्तान होना चाहिए और शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया जाना चाहिए। जब भी जसप्रीत बुमराह को आराम की जरूरत हो, तो उन्हें जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इस तरह शुभमन गिल को पूर्णकालिक कप्तान होने के दबाव के बिना तैयार किया जा सकता है।”
शुभमन गिल के अलावा जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत भी भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ में हैं। जसप्रीत बुमराह ने तीन टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है और पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में पर्थ टेस्ट जीतने के समय भी वह कप्तान थे। लेकिन उनकी फिटनेस समस्याओं का मतलब है कि बुमराह का इंग्लैंड दौरे पर सभी पांच टेस्ट खेलना अभी भी तय नहीं है।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया दौरे के अंतिम टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह को पीठ में चोट लग गई थी और उन्होंने दूसरी पारी में बिल्कुल भी गेंदबाजी नहीं की थी। पीठ की चोट, जिसके लिए पहले 2023 की शुरुआत में ऑपरेशन की आवश्यकता थी, के कारण जसप्रीत बुमराह दुबई में भारत के विजयी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी अभियान से भी चूक गए।
यह भी पढ़ें

Ravi Shastri on Rohit Sharma: रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद पूर्व कोच रवि शास्त्री ने किया बड़ा दावा, कहा- अगर मैं कोच होता तो…

इस बीच केएल राहुल ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश में 2-0 की सीरीज जीत सहित तीन टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया। भारत को एजबस्टन (2-6 जुलाई), लॉर्ड्स (10-14 जुलाई), ओल्ड ट्रैफर्ड (23-27 जुलाई) और द ओवल (31 जुलाई से 4 अगस्त) में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच भी खेलने हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल में से कौन हो भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान, पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने बताई अपनी पसंद

ट्रेंडिंग वीडियो