यह भी पढ़ें
गुजरात जायंट्स की महिला क्रिकेटर एशले गार्डनर ने की शादी, गर्लफ्रेंड मोनिका राइट को बनाया जीवन साथी
दाएं हाथ के बल्लेबाज की शानदार बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 405 गेंदों का सामना किया किया और 371 रन की पारी में उन्होंने 57 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए। इसके साथ ही वह ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले समरसेट के आठवें खिलाड़ी बन गए और 2009 में जेम्स हिल्ड्रेथ के बाद पहले खिलाड़ी बन गए।वॉर्सेस्टरशायर पर बनाई बढ़त
केसी एल्ड्रिज की घातक गेंदबाजी (5 विकेट) की मदद से समरसेट ने वॉर्सेस्टरशायर को पहली पारी में 154 रन पर रोका। इसके बाद टॉम बैंटन की ट्रिपल सेंचुरी और जेम्स रेव के शतकीय पारी की बदौलत समरसेट ने 670/7 के टीम स्कोर पर पारी घोषित कर दी। वहीं दूसरी पारी में लंच तक 58 रन पर दो विकेट गंवाकर वॉर्सेस्टरशायर संघर्ष कर रहा है। वॉर्सेस्टरशायर अभी भी 458 रन से पीछे हैं, जबकि समरसेट को अभी दूसरी इनिंग खेलनी है।टॉम बैंटन का अंतरराष्ट्रीय करियर
टॉम बैंटन इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेल चुके हैं। उन्होंने अभी तक इंग्लैंड के लिए 7 वनडे मैचों में 28.66 की औसत से कुल 172 रन बनाए हैं। वहीं 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 147.96 की स्ट्राइक रेट से कुल 327 रन बनाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड की ओर आखिरी बार फरवरी 2025 को भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था। यह भी पढ़ें