हालाकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा के संन्यास लेने के एक सवाल के जवाब में शुभमन गिल ने स्पष्ट कर दिया है कि अभी तक इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है। वहीं, जब इसको लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसको लेकर बड़ी ही बेबाकी से अपने विचार रखे।
उन्होंने कहा, रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर बातें ही क्यों हो रही हैं? यह सवाल क्यों? कुछ महीने पहले ही उन्होंने भारत को टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया। मुझे नहीं पता चयनकर्ता क्या सोच रहे हैं, लेकिन रोहित अच्छा खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड से कहीं बेहतर टीम है भारत। भारत ने पुरुष वनडे विश्व कप 2023 खेला, टी-20 विश्व कप 2024 जीता, भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अजेय है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन अपेक्षा के मुताबिक नहीं रहा है। रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में बांग्लादेश के विरुद्ध 41 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 20 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 रन बनाए थे। भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के बावजूद वह पूर्व क्रिकेटरों और प्रशंसकों के निशाने पर हैं। ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबले के बाद उनके संन्यास के कयास लगाए जाने लगे हैं।
एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि राष्ट्रीय चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के समापन के बाद रोहित शर्मा से इस विषय पर बात करेंगे।