scriptआर अश्विन के बाद अगला कौन… बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद लग सकती है संन्यास लेने वालों की झड़ी, कतार में ये खिलाड़ी | Team India Many players may retire after Border-Gavaskar Trophy r ashwin rohit sharma | Patrika News
क्रिकेट

आर अश्विन के बाद अगला कौन… बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद लग सकती है संन्यास लेने वालों की झड़ी, कतार में ये खिलाड़ी

आर अश्विन के अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम में अब एक बार फिर से बदलाव का दौर शुरू होने वाला है। एक रिपोर्ट के अनुसार, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम संन्यास की झड़ी लगने वाली है। आइये आपको भी बताते हैं कि कौन-कौन से खिलाड़ी संन्यास की कतार में हैं।

नई दिल्लीDec 19, 2024 / 11:12 am

lokesh verma

टीम इंडिया इन दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहला पर्थ टेस्ट भारत ने तो दूसरा एडिलेड टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। जबकि सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में ड्रॉ रहा। गाबा में भारत के स्टार स्पिन ऑलराउंडर आर अश्विन ने अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। जिसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम में बड़े बदलाव का दौर शुरू होगा। कुछ खिलाड़ी संन्यास लेंगे तो कुछ युवा चेहरों को मौका मिलेगा।

क्या संन्यास लेने वालों की लगेगी झड़ी?

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2025 जून-जुलाई में भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर जा सकती है। इस दौरे पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा सकती है। इस दौरे से पहले भारतीय टीम में बदलाव का दौर शुरु होने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी इस साल भारतीय टीम के कुछ सीनियर्स के लिए आखिरी सीरीज साबित हो सकती है।

रोहित-विराट की एंट्री भी बदलाव के दौर में हुई थी

2012-13 के दौर में भी भारतीय टीम में बड़े बदलाव देखने को मिले थे। उस दौरान भारत के कुछ सीनियर्स जैसे सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्‍मण और राहुल द्रविड़ ने एक-एक करके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था, जिसके बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा मूलरूप से भारतीय टीम का हिस्सा बने।
यह भी पढ़ें

संन्यास के बाद अब कौन लेगा भारतीय टीम में आर अश्विन की जगह? ये 2 नाम रेस में सबसे आगे

आर अश्विन के बाद अगला कौन…?

आर अश्विन ने अपने क्रिकेट करियर में गिरावट के बीच संन्यास लेकर सभी सीनियर्स के सामने बड़ा उदाहरण पेश किया है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके बाद अगला कौन होगा? ऐसे में आपको बता दें कि कुछ खिलाड़ी लंबे वक्त से भारतीय टीम में कमबैक का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब उनकी वापसी बेहद मुश्किल नजर आ रही है। इस लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा के नाम शामिल हैं। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं और लगातार आलोचकों का निशाना बन रहे हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / आर अश्विन के बाद अगला कौन… बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद लग सकती है संन्यास लेने वालों की झड़ी, कतार में ये खिलाड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो