scriptIND vs ENG चौथे टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह के खेलने के साथ ऋषभ पंत और अर्शदीप की चोट पर बड़ा अपडेट  | team india rishabh pant arshdeep singh injury updates ahead of ind vs eng 4th test jasprit bumrah | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG चौथे टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह के खेलने के साथ ऋषभ पंत और अर्शदीप की चोट पर बड़ा अपडेट 

Team India Injury Updates: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय टीम को कुछ संभावित चोटों का सामना करना पड़ सकता है। जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड मैनेजमेंट, अर्शदीप सिंह और ऋषभ पंत की चोट के चलते टीम प्रबंधन को भारत की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव करने पड़ सकते हैं।

भारतJul 19, 2025 / 09:41 am

lokesh verma

Team India Injury Updates

Team India Injury Updates: खिलाडि़यों से मैच की रणनीति साझा करते कप्‍तान शुभमन गिल। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

Team India Injury Updates: मैनचेस्टर में भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को कुछ संभावित चोटों का सामना करना पड़ सकता है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे स्टार खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट और अर्शदीप सिंह व ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की चोटों के चलते टीम प्रबंधन को कुछ मैनचेस्टर टेस्‍ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव करने पड़ सकते हैं। आइये चौथे टेस्ट से पहले हम उन सभी खिलाड़ियों की स्थिति के बारे में आपको बताते हैं, जो चोटिल हैं।

संबंधित खबरें

जसप्रीत बुमराह चौथा टेस्ट खेलने को तैयार!

भारत के सहायक कोच रयान टेन डोएशेट के मुताबिक, बुमराह मैनचेस्टर में भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, क्योंकि सीरीज वर्तमान में 2-1 से इंग्लैंड के पक्ष में है। हालांकि उन्होंने पहले फैसला किया था कि वह केवल 3 टेस्ट मैचों में ही खेलेंगे, लेकिन अब उन्हें भारत की सीरीज में वापसी के लिए अगले मैच में जरूर खेलना होगा। उनके कार्यभार को प्रबंधित करने के बावजूद अगर भारत को सीरीज जीतने का मौका चाहिए तो उसके पास बुमराह को अगले 2 टेस्ट मैचों में खिलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

ऋषभ पंत के खेलने पर संशय

ऋषभ पंत को अभी भी भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच में खेलने की अनुमति नहीं मिली है। उन्‍हें तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में क्षेत्ररक्षण करते समय बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लग गई थी। इसके बाद बाकी मैच के लिए उनकी जगह ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई। सहायक कोच रयान ने गुरुवार को ही संकेत दिया था कि ऋषभ पंत चौथे टेस्ट मैच के लिए समय पर फिट हो जाएंगे, लेकिन वह विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं, इसका जवाब बाद में दिया जाएगा।

अर्शदीप सिंह के हाथ में लगी चोट

अर्शदीप सिंह को भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट से पहले अभ्यास के दौरान एक गेंद रोकते समय चोट लग गई है। सहायक कोच रयान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गेंदबाजी करते समय उन्हें गेंद लगी है। गेंद रोकने के प्रयास में उन्‍हें हाथ में कट लगा है। उन्‍हें हाथ में कुछ टांके आए हैं। ऐसे में उनका चौथे टेस्‍ट में खेलना मुश्किल लग रहा है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG चौथे टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह के खेलने के साथ ऋषभ पंत और अर्शदीप की चोट पर बड़ा अपडेट 

ट्रेंडिंग वीडियो