scriptश्रीलंका दौरे से धाकड़ सलामी बल्लेबाज को किया गया बाहर, भारतीय टीम में पहली बार इन 3 खिलाड़ियों की एंट्री | team india squad for tri series in sri lanka shafali verma out these 3 players got first call | Patrika News
क्रिकेट

श्रीलंका दौरे से धाकड़ सलामी बल्लेबाज को किया गया बाहर, भारतीय टीम में पहली बार इन 3 खिलाड़ियों की एंट्री

शेफाली वर्मा इस साल की शुरुआत में महिला प्रीमियर लीग में दमदार प्रदर्शन के बावजूद टीम से बाहर रहीं, जहां उन्होंने 152.76 की स्ट्राइक रेट के साथ नौ पारियों में 304 रन बनाए थे।

भारतApr 08, 2025 / 06:35 pm

Vivek Kumar Singh

Shafali Verma
Team India Squad For Tri Series: काश्वी गौतम, एन श्री चरणी और शुचि उपाध्याय को श्रीलंका में होने वाली आगामी त्रिकोणीय वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला वनडे टीम में पहली बार शामिल किया गया है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका तीसरी टीम है। जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में बाहर बैठने के बाद हरमनप्रीत कौर कप्तान के रूप में वापस आ गई हैं, जबकि स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, अरुंधति रेड्डी और अमनजोत कौर सभी वापस आ गई हैं। रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकर और तितास साधु तीनों चोटिल हैं और चयन के लिए उन पर विचार नहीं किया गया।
इस बीच, शेफाली वर्मा इस साल की शुरुआत में महिला प्रीमियर लीग में दमदार प्रदर्शन के बावजूद बाहर रहीं, जहां उन्होंने 152.76 की स्ट्राइक रेट के साथ नौ पारियों में 304 रन बनाए (सर्वाधिक रन बनाने वालों की तालिका में चौथे स्थान पर)।जब भारत ने आयरलैंड की मेजबानी की और तीनों मैचों में शानदार जीत के साथ 3-0 से सीरीज अपने नाम की, तब स्मृति मंधाना भारत की कप्तान थीं। उस टीम में उमा छेत्री, राघवी बिष्ट, सयाली सतघरे, तनुजा कंवर, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा और साइमा ठाकोर भी थीं, जिन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है।
21 वर्षीय गौतम इस साल डब्ल्यूपीएल में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में से एक थीं, उन्होंने अपने नौ मैचों में 11 विकेट चटकाए जो किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा विकेट थे। उन्‍होंने अपनी गति और नियंत्रण से प्रभावित किया। 20 वर्षीय बाएं हाथ की स्पिनर चरनी ने डब्ल्यूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सिर्फ दो मैच खेले, जिसमें उन्होंने चार विकेट चटकाए।
बाएं हाथ की स्पिनर उपाध्याय पिछले साल दिसंबर में आयोजित सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में तीसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज थीं। उन्होंने तब नौ पारियों में 3.48 की इकॉनमी रेट और 15.44 की औसत से 18 विकेट चटकाए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया क्योंकि उनकी टीम मध्य प्रदेश ने ट्रॉफी जीती थी। यह सीरीज तीनों टीमों के लिए अहम है क्‍योंकि इसके बाद सितंबर-अक्‍तूबर में भारत में वनडे विश्‍व कप खेला जाना है।

ट्राई सीरीज के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्‍मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्‍स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, काश्‍वी गौतम, स्‍नेह राणा, अरूंधति रेड्डी, तेजल हसनबिस, श्री चरणी और सुचि उपाध्‍याय।

Hindi News / Sports / Cricket News / श्रीलंका दौरे से धाकड़ सलामी बल्लेबाज को किया गया बाहर, भारतीय टीम में पहली बार इन 3 खिलाड़ियों की एंट्री

ट्रेंडिंग वीडियो