scriptरोहित-कोहली और धोनी नहीं… ये हैं टॉप-5 भारतीय क्रिकेटर, देखें पूर्व सेलेक्‍टर की लिस्‍ट | top 5 indian cricketers of venkatesh prasad did not give place to virat kohli rohit sharma ms dhoni | Patrika News
क्रिकेट

रोहित-कोहली और धोनी नहीं… ये हैं टॉप-5 भारतीय क्रिकेटर, देखें पूर्व सेलेक्‍टर की लिस्‍ट

Top 5 Indian Cricketers: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और पूर्व सेलेक्‍टर वेंकटेश प्रसाद ने अपने टॉप-5 भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्‍ट दी है। हालांकि इस लिस्‍ट में रोहित शर्मा, एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के नाम नहीं हैं। आइये आपको भी बताते उन्‍होंने उनके पसंदीदा क्रिकेटर कौन हैं?

नई दिल्लीJan 27, 2025 / 09:12 am

lokesh verma

Top 5 Indian Cricketers: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्‍टर वेंकटेश प्रसाद ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भारत के शीर्ष पांच क्रिकेटर्स के नाम बताए हैं। दिलचस्‍प बात ये है कि उनकी इस लिस्ट में भारत को सबसे ज्‍यादा आईसीसी खिताब जिताने वाले एमएस धोनी का नाम नहीं है। उनके अलावा इस लिस्‍ट में रन मशीन विराट कोहली और रोहित शर्मा या फिर जसप्रीत बुमराह का नाम भी नहीं है। आइये आपको भी बताते हैं कि वेंकटेश प्रसाद ने कौन-कौन से क्रिकेटर को चुना है?

संबंधित खबरें

इन क्रिकेटर को बताया टॉप-5

सोशल मीडिया पर फैंस के प्रश्‍नों के उत्‍तर देते हुए वेंकटेश प्रसाद ने अपने 5 पसंदीदा खिलाड़ियों की लिस्‍ट का खुलासा किया था। इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं तो दूसरे नंबर पर महान कप्‍तान कपिल देव का नाम है। वहीं, तीसरे नंबर पर महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर और चौथे नंबर पर उन्‍होंने अनिल कुंबले को जगह दी है। जबकि 5वें नंबर पर उन्‍होंने संयुक्‍त रूप से राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और गुंडप्पा विश्वनाथ को जगह दी है।

बताया हर फॉर्मेट का पसंदीदा खिलाड़ी

वहीं, जब वेंकटेश प्रसाद से मॉडर्न डे ग्रेट प्लेयर्स पर सवाल किया गया तो उन्‍होंने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का नाम लिया। फिर जब उनसे क्रिकेट के हर फॉर्मेट में पसंदीदा खिलाड़ी को लेकर सवाल किया गया तो तो उन्‍होंने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को टेस्‍ट, दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन को टी20 और विराट कोहली को वनडे के लिए अपना सबसे पसंदीदा खिलाड़ी बताया।
यह भी पढ़ें

पड़ोसी देश में विदेशी खिलाड़ियों को नहीं मिली सैलरी तो मैच खेलने से किया इनकार

वेंकटेश प्रसाद का क्रिकेट करियर

बता दें कि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद देश के लिए 33 टेस्ट और 161 वनडे मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए 123 प्रथम श्रेणी मैच भी खेले हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / रोहित-कोहली और धोनी नहीं… ये हैं टॉप-5 भारतीय क्रिकेटर, देखें पूर्व सेलेक्‍टर की लिस्‍ट

ट्रेंडिंग वीडियो