इन क्रिकेटर को बताया टॉप-5
सोशल मीडिया पर फैंस के प्रश्नों के उत्तर देते हुए वेंकटेश प्रसाद ने अपने 5 पसंदीदा खिलाड़ियों की लिस्ट का खुलासा किया था। इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं तो दूसरे नंबर पर महान कप्तान कपिल देव का नाम है। वहीं, तीसरे नंबर पर महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर और चौथे नंबर पर उन्होंने अनिल कुंबले को जगह दी है। जबकि 5वें नंबर पर उन्होंने संयुक्त रूप से राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और गुंडप्पा विश्वनाथ को जगह दी है।
बताया हर फॉर्मेट का पसंदीदा खिलाड़ी
वहीं, जब वेंकटेश प्रसाद से मॉडर्न डे ग्रेट प्लेयर्स पर सवाल किया गया तो उन्होंने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का नाम लिया। फिर जब उनसे क्रिकेट के हर फॉर्मेट में पसंदीदा खिलाड़ी को लेकर सवाल किया गया तो तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को टेस्ट, दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन को टी20 और विराट कोहली को वनडे के लिए अपना सबसे पसंदीदा खिलाड़ी बताया। वेंकटेश प्रसाद का क्रिकेट करियर
बता दें कि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद देश के लिए 33 टेस्ट और 161 वनडे मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए 123 प्रथम श्रेणी मैच भी खेले हैं।