scriptUnder 19 Women T20 World Cup 2025: न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में बनाई जगह | Patrika News
क्रिकेट

Under 19 Women T20 World Cup 2025: न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली इंग्लैंड चौथी टीम है। गत चैंपियन भारत ने रविवार को अंतिम चार में अपनी जगह सुरक्षित की थी

नई दिल्लीJan 27, 2025 / 03:40 pm

Siddharth Rai

टिली कॉर्टीन-कोलमैन (चार विकेट), प्रिशा थानावाला (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद जेमिमा स्पेंस (29) और डेविना पेरिन (21) रनों की पारियों के दम पर इंग्लैंड की महिला टीम ने सोमवार को अंडर-19 टी-20 विश्वकप में ग्रुप दो के सुपर सिक्स मुकाबले में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली हैं। इंग्लैंड टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम हैं।
न्यूजीलैंड के 89 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसने 34 के स्कोर पर अपने पहला विकेट डेविना पेरिन का विकेट गवां दिया। डेविना पेरिन ने 15 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाते हुए (21) रनों की पारी खेली उसके बाद ट्रुडी जॉनसन (सात) और कप्तान अबी नॉरग्रोव (दो) रन के विकेट जल्द ही गिरने से इंग्लैंड की टीम संकट में आ गयी थी।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी चार्लोट स्टब्स ने जेमिमा स्पेंस के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। नौंवे ओवर में जेमिमा स्पेंस ने 18 गेंदों में पांच चौके की मदद से (29) रन बनाकर आउट हुई। इंग्लैंड ने 11.4 ओवर में चार विकेट पर 90 रन बनाकर मुकाबला छह विकेट से जीत लिया। चार्लोट स्टब्स ने (17) और केटी जोन्स (दो) रन बनाकर नाबाद रही।
आज यहां इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी एम्मा मैकलियोड और केट अर्विन की सलामी जोड़ी ने न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। नौवें ओवर में फोबे ब्रेट ने केट अर्विन को आउट कर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। अर्विन ने 26 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से (35) रनों की पारी खेली।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी अनिका टोड(5) को जॉनसन ने अपना शिकार बना लिया। न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट एम्मा मैकलियोड (18) के रूप में गिरा। इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका और उनकी पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 89 के स्कोर पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से टिली कॉर्टीन-कोलमैन ने चार विकेट लिये। प्रिशा थानावाला को तीन विकेट मिले। ट्रुडी जॉनसन ने दो तथा फ्रोबे ब्रेट ने बल्लेबाज को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / Under 19 Women T20 World Cup 2025: न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

ट्रेंडिंग वीडियो