scriptUAE vs BAN Match Highlights: बांग्‍लादेश के खिलाफ यूएई ने एक गेंद पहले दर्ज की रोमांचक जीत, सीरीज 1-1 की बराबरी पर | United Arab Emirates beat Bangladesh by 2 wickets in 2nd T20I Muhammad Waseem Tanzid Hasan | Patrika News
क्रिकेट

UAE vs BAN Match Highlights: बांग्‍लादेश के खिलाफ यूएई ने एक गेंद पहले दर्ज की रोमांचक जीत, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

UAE vs BAN Match Highlights: यूएई और बांग्‍लादेश के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज दो मैच के बाद 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। पहला मैच जहां बांग्‍लादेश ने जीता था तो वहीं दूसरा मुकाबला यूएई ने दो विकेट से अपने नाम किया है। अब निर्णायक मैच 21 मई को खेला जाएगा।

भारतMay 20, 2025 / 09:34 am

lokesh verma

UAE vs BAN Match Highlights

UAE vs BAN Match Highlights: बांग्‍लादेश को दूसरे टी20 में 2 विकेट से हराकर खुशी मनाते यूएई के खिलाड़ी। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/EmiratesCricket)

UAE vs BAN Match Highlights: बांग्‍लादेश और यूएई के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला सोमवार 19 मई की रात शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी बांग्‍लादेश ने तंजीद हसन के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर पांच विकेट के नुकसान पर 205 रन का विशाल स्‍कोर किया। इसके जवाब में यूएई ने मोहम्‍मद वसीम के तूफानी शतक के दम पर एक गेंद शेष रहते रोमांचक जीत दर्ज की। वसीम को मैच विनिंग पारी खेलने के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

बांग्‍लादेश को मिली शानदार शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी बांग्‍लादेश को शानदार शुरुआत मिली और उसने पांच विकेट पर 205 रन बनाए। उसके सलामी बल्‍लेबाज तंजीद हसन ने सिर्फ 33 गेंदों पर 8 चौके और तीन छक्‍कों की मदद से 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली तो तोहीद हृदोय ने 24 गेंदों पर 45 रन बनाए। वहीं, यूएई की ओर से जवादुल्‍ला ने तीन विकेट और सगीर खान ने दो विकेट चटकाए।

मुहम्‍मद वसीम ने खेली कप्‍तानी पारी

206 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी यूएई को बांग्‍लादेश से भी अच्‍छी शुरुआत मिली और उसने एक गेंद शेष रहते रोमांचक जीत दर्ज की। उसके सलामी बल्‍लेबाज और कप्‍तान मुहम्‍मद वसीम ने महज 42 गेंदों पर 9 चौके और 5 छक्‍कों की मदद से 82 रन की विस्‍फोटक अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं दूसरे ओपनर मुहम्‍मद जोहैब ने 38 रन की पारी खेली। वहीं, बांग्‍लादेश की ओर से शोरिफुल इस्‍लाम, नाहिद राणा और रिशाद हुसैन ने दो-दो विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें

एमएस धोनी के आईपीएल से संन्यास को लेकर पूर्व विश्व कप विजेता साथी खिलाड़ी का बड़ा बयान

सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंची

बता दें कि यूएई और बांग्‍लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज अब दो मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर जा पहुंची है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला जहां यूएई ने दो विकेट से जीता है। वहीं, पहले मैच में बांग्‍लादेश ने 27 रन से जीत दर्ज की थी। सीरीज का निर्णायक मुकाबला अब 21 मई को शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / UAE vs BAN Match Highlights: बांग्‍लादेश के खिलाफ यूएई ने एक गेंद पहले दर्ज की रोमांचक जीत, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

ट्रेंडिंग वीडियो