scriptVijay Hazare Trophy: उत्तर प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी में काटा गदर, 20 ओवर में ही खत्म कर दिया वनडे मैच | Uttar Pradesh beat Mizoram by 9 wkts in Vijay hazare Trophy 2024-25 | Patrika News
क्रिकेट

Vijay Hazare Trophy: उत्तर प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी में काटा गदर, 20 ओवर में ही खत्म कर दिया वनडे मैच

Vijay hazare Trophy, Mizoram vs Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-डी के अपने दूसरे मुकाबले में मिजोरम को 9 विकेट से हराया।

नई दिल्लीDec 23, 2024 / 05:16 pm

satyabrat tripathi

aryan juyal

Vijay hazare Trophy, Mizoram vs Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश ने सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-डी के अपने दूसरे मुकाबले में मिजोरम को 9 विकेट से हराया। विशाखापत्तनम के डॉ. वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने मिजोरम के खिलाफ टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

संबंधित खबरें

मिजोरम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में 141 रन पर ऑलआउट हो गई। मिजोरम की ओर से मोहित जांगड़ 70 रन (67 गेंद) के अलावा जोसेफ लालथानखुमा 24 (61) और करियप्पा ही कुछ हद तक संघर्ष कर सके। जवाब में उत्तर प्रदेश ने 20.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें

मेलबर्न में 10 साल से अजेय है भारत, कंगारुओं को डरा सकते हैं ये आंकड़े

आर्यन जुयाल का ताबड़तोड़ अर्द्धशतक

142 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे उत्तर प्रदेश के ओपनर अभिषेक गोस्वामी और विकेटकीपर बल्लेबाज आर्यन जुयाल ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने आकर्षक बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के दहलीज पर पहुंचा पाए थे कि तभी अभिषेक गोस्वामी आउट होकर चलते बने। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी हुई। अभिषेक गोस्वामी 52 गेंद में 5 चौके संग 47 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद आर्यन ने करन शर्मा के साथ मिलकर टीम को आगे बढ़ाया और 20.3 ओवर में टीम को जीत दिला दी। आर्यन जुयाल 66 गेंद में 11 चौके और 2 छक्के संग 86 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं करन शर्मा 4 रन बनाकर नाबाद लौटे।
यह भी पढ़ें

विवाह बंधन में बंधी पीवी सिंधु, वेंकट दत्ता साई संग लिए फेरे, सामने आई पहली तस्वीर

तेज गेंदबाज शिवम मावी का ‘पंजा’

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शिवम मावी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने मिजोरम के बल्लेबाजों को मैदान पर टिकने का मौका नहीं दिया है। शिवम मावी की घात गेंदबाजी का अंदाजा इसी से लगााय जा सकता है कि उन्होंने 7 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जिसमें एक मैडन ओवर भी शामिल है। उनके अलावा उत्तर प्रदेश की ओर से मोहसिन खान ने 7.3 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट झटके, जिसमें 2 मैडन ओवर शामिल हैं। यश दयाल ने 7 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जिसमें एक मैडन ओवर शामिल हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / Vijay Hazare Trophy: उत्तर प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी में काटा गदर, 20 ओवर में ही खत्म कर दिया वनडे मैच

ट्रेंडिंग वीडियो