इस टूर्नामेट में भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए ICC महिला U-19 टी-20 विश्व कप खिताब का बचाव किया। भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट, मलेशिया को 10 विकेट, श्रीलंका को 60 रन, बांग्लादेश को 8 विकेट, स्कॉटलैंड को 150 रन से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराया।
टूर्नामेंट की सबसे सफल गेंदबाज
भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट की इस खिताब जीत में स्पिनर वैष्णवी शर्मा का अहम योगदान रहा। उनकी गेंदबाजी का ही कमाल था कि भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। वैष्णवी शर्मा की करिश्माई गेंदबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टूर्नामेंट के 7 मैच में से 6 मैच में 4.35 की औसत और 3.36 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए कुल 17 विकेट झटके। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाली गेंदबाज रहीं। अगर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के ICC पुरुष टी-20 विश्व कप के प्रदर्शन पर नजर डाले तो अंडर-19 महिला क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा बेहतर नजर आ रही है। ICC पुरुष टी-20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह ने 8 मैच में 8.26 की औसत और 4.17 की इकॉनमी से कुल 15 विकेट चटकाए थे।
मैच दर मैच वैष्णवी शर्मा का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में उन्होंने मलेशिया के खिलाफ 4 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जिसमें एक मैडन ओवर भी शामिल है। इस मुकाबले उन्होंने हैट्रिक ली, जिसकी वजह से U19 महिला T20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय और दुनिया की तीसरी गेंदबाज बनीं। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ वैष्णवी ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 3 रन देते हुए 1 विकेट झटके, जिसमें 1 मेडन ओवर भी शामिल है। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट और स्कॉटलैंड के खिलाफ 2 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके बाद वैष्णवी ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए जबकि फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए।