Karnataka vs Vidarbha Live Streaming: विदर्भ पहली बार ट्रॉफी जीतेगा या कर्नाटक 5वें खिताब पर जमाएगा कब्जा? जानें, कहां देखें लाइव
Vijay Hazare Trophy 2024-25 final: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में कर्नाटक टीम का नेतृत्व मयंक अग्रवाल कर रहे हैं, जबकि विदर्भ टीम की कमान करुण नायर के हाथों में है।
Vijay Hazare Trophy 2024-25 final, Karnataka vs Vidarbha: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल कर्नाटक और विदर्भ के बीच खेला जाएगा। विदर्भ ने सेमीफाइनल में जहां महाराष्ट्र को 69 रन से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई, वहीं कर्नाटक ने डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा को शिकस्त से देकर 5वीं बार खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।
कर्नाटक ने 2019 के बाद पहली बार फाइनल में प्रवेश किया है। कर्नाटक चार बार की विजेता है और टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में कर्नाटक टीम का नेतृत्व मयंक अग्रवाल कर रहे हैं, जबकि विदर्भ टीम की कमान करुण नायर के हाथों में है।
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में कर्नाटक और विदर्भ के कप्तान ने शानदार प्रदर्शन किया है। टूर्नामेंट में दोनों कप्तानों के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो विदर्भ टीम के कप्तान करुण नायर ने 8 मैच की 7 पारियों में 752.00 की औसत और 125.96 के स्ट्राइक रेट से कुल 752 रन बनाकर शीर्ष पर है, जिसमें 5 शतक और एक अर्धशतक शामिल है। टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 163 रन है।
दूसरी ओर कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने 9 मैच की 9 पारियों में 103.16 की औसत और 109.17 की स्ट्राइक रेट से कुल 619 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। टूर्नामेंट में मयंक का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 139 रन है।
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में कर्नाटक और विदर्भ के बीच फाइनल कब और कहां खेला जाएगा?
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल कर्नाटक और विदर्भ के बीच 18 जनवरी को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा।
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में कर्नाटक और विदर्भ के बीच फाइनल मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल कर्नाटक और विदर्भ के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा।
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में कर्नाटक और विदर्भ के बीच फाइनल मैच का प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?
कर्नाटक और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मैच का प्रसारण टीवी चैनल नेटवर्क-18 पर होगा।
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में कर्नाटक और विदर्भ के बीच फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
कर्नाटक और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल को JioCinema ऐप और वेबसाइट पर देख सकेंगे।
यह भी पढ़ें
href="https://www.patrika.com/cricket-news/kuldeep-yadav-started-practice-before-the-odi-series-against-england-and-champions-trophy-video-19322517" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/cricket-news/kuldeep-yadav-started-practice-before-the-odi-series-against-england-and-champions-trophy-video-19322517" target="_blank" rel="noopener">Champions Trophy से पहले भारत के लिए अच्छी खबर, इस दिग्गज गेंदबाज ने नेट्स में शुरू की प्रैक्टिस, देखें Video
Hindi News / Sports / Cricket News / Karnataka vs Vidarbha Live Streaming: विदर्भ पहली बार ट्रॉफी जीतेगा या कर्नाटक 5वें खिताब पर जमाएगा कब्जा? जानें, कहां देखें लाइव