scriptBCCI on WAGs: वाइफ और गर्लफ्रेंड्स को किसी भी दौरे पर साथ नहीं ले जा सकेंगे क्रिकेटर्स! BCCI का बड़ा फैसला | virat kohli rohit sharma bcci-takes-tough-stance-restricts-players-family-travel-on-tours ritika anushka sharma | Patrika News
क्रिकेट

BCCI on WAGs: वाइफ और गर्लफ्रेंड्स को किसी भी दौरे पर साथ नहीं ले जा सकेंगे क्रिकेटर्स! BCCI का बड़ा फैसला

BCCI on WAGs: बोर्ड ने कोविड-19 महामारी के दौरान हटाए गए एक पुराने नियम को फिर से लागू कर दिया है, जिसमें दौरे के दौरान परिवार के सदस्यों की मौजूदगी को सीमित किया गया था।

नई दिल्लीJan 14, 2025 / 01:43 pm

Vivek Kumar Singh

BCCI big Update
BCCI on WAGs: टेस्ट क्रिकेट में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद BCCI एक्शन मोड में आ गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से हार और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में 1-3 से हार ने भारतीय फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स को झकझोर कर रख दिया। बीसीसीआई ने स्थिति से निपटने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। इनमें खिलाड़ियों की पत्नियों और परिवारों को दौरे पर उनके साथ जाने से प्रतिबंधित करने का फैसला शामिल है, ताकि उनका ध्यान और प्रदर्शन बेहतर हो सके। यह फैसला शनिवार को मुंबई में हुई समीक्षा बैठक के दौरान लिया गया, जिसमें बीसीसीआई के अधिकारी, मुख्य कोच गौतम गंभीर, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा शामिल हुए।

45 दिन से अधिक का दौरान हुआ तो बदलेंगे नियम

बोर्ड ने कोविड-19 महामारी के दौरान हटाए गए एक पुराने नियम को फिर से लागू कर दिया है, जिसमें दौरे के दौरान परिवार के सदस्यों की मौजूदगी को सीमित किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नए के लागू होने के बाद पत्नियों और परिवारों को पूरे दौरे के दौरान खिलाड़ियों के साथ यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। इसमें कहा गया है कि 45 दिनों से अधिक चलने वाली सीरीज या टूर्नामेंट के लिए परिवार के सदस्य 14 दिनों तक खिलाड़ियों के साथ रह सकते हैं, जबकि छोटे दौरों के लिए यह सीमा घटाकर केवल सात दिन कर दी गई है।
अधिकारियों का मानना ​​है कि खासकर विदेशी दौरे के दौरान परिवार के सदस्यों की मौजूदगी खिलाड़ियों का ध्यान भटका सकती है और उनके प्रदर्शन पर असर डाल सकती है। इसके अलावा, बीसीसीआई ने एक नियम पेश किया है जिसके तहत सभी खिलाड़ियों को हर समय टीम के साथ यात्रा करनी होगी। यह बदलाव हाल के वर्षों में कुछ खिलाड़ियों द्वारा अलग-अलग यात्रा करने के विकल्प को लेकर चिंताओं को दूर करता है। भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई का दौरान करना है। टीम इंडिया अपने सभी मैच एक ही वेन्यू पर खेलेगी।
चैंपियंस ट्रॉपी 2025 के लिए बोर्ड ने अब तक टीम का ऐलान नहीं किया है। बाकि सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों ने प्रारंभिक सूची आईसीसी को सौंप दी है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से 19 जनवरी तक के लिए समय मांगा है। टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी अभियान का आगज करेगी। इसके बाद 23 मार्च को चिर प्रतिद्वद्वी पाकिस्तान से मुकाबला होगा। टीम इंडिया 2 न्यूजीलैंड से दुबई में ही 2 मार्च को मैदान पर उतरेगी। 4-5 मार्च को सेमीफाइनल्स और 9 मार्च को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। यह 45 दिन से कम का दौरा है, ऐसे में खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार के सदस्य मौजूद नहीं रहेंगे और न ही उनके साथ यात्रा करेंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / BCCI on WAGs: वाइफ और गर्लफ्रेंड्स को किसी भी दौरे पर साथ नहीं ले जा सकेंगे क्रिकेटर्स! BCCI का बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो