scriptIND vs AUS, 2nd Test: जब जसप्रीत बुमराह की वजह से दूसरे दिन बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन | When jasprit bumrah's injury increased the tension of Team India during IND vs AUS 2nd Test | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS, 2nd Test: जब जसप्रीत बुमराह की वजह से दूसरे दिन बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन

IND vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 23 ओवर में 61 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जिसमें 4 मेडन ओवर शामिल हैं।

नई दिल्लीDec 07, 2024 / 04:28 pm

satyabrat tripathi

IND vs AUS 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत एडिलेड ओवल में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोटिल हो गए। उनके चेहरे पर तनाव साफ दिख रहा था। उनकी तकलीफ देख कप्तान रोहित शर्मा समेत सारे भारतीय खिलाड़ी उनके पास पहुंच गए। हालाकि उपचार के बाद उन्होंने गेंदबाजी की।
पढ़ें: AUS vs IND 2nd Test: बुमराह के खिलाफ स्मिथ के आंकड़े बने शर्मनाक, मैथ्यू हेडेन ने सुना दी ये बात

दरअसल, यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 81वें ओवर के दौरान हुई, जब भारतीय गेंदबाज को बॉलिंग के दौरान पैर में तकलीफ हुई। इसके बाद उन्होंने फीजियो को बुलाने का अनुरोध किया। हालाकि वह मामूली उपचार के बाद फिर से गेंदबाजी को तैयार हो गए और अपने कोटे का ओवर पूरा किया। इस घटना से पहले उन्होंने दो स्पेल में सिर्फ सात ओवर ही फेंके थे।

जसप्रीत बुमराह ने चटकाए 4 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 23 ओवर में 61 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जिसमें 4 मेडन ओवर शामिल हैं। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रलिया के उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ और विपक्षी टीम के कप्तान पैट कमिंस को आउट किया। उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने भी 4 विकेट चटकाए जबकि नीतीश कुमार रेड्डी और रवीचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट झटके।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत के खिलाफ ट्रेविड हेड ने ठोका शतक, डे-नाइट टेस्ट में बना डाला यह रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया ने बनाई बढ़त

भारत को 180 रन पर ऑलआउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के शानदार शतक (140 रन) और मार्नस लाबुशेन के अर्द्धशतक (64 रन) से पहली पारी में 337 रन बनाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर भारत पर कुल 157 रन की महत्वपूर्ण बढ़त बनाई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 86/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS, 2nd Test: जब जसप्रीत बुमराह की वजह से दूसरे दिन बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन

ट्रेंडिंग वीडियो