मुंबई इंडियंस टीम की खराब शुरुआत
महिला प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीत क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने 4.3 ओवर के भीतर ओपनिंग जोड़ी हेली मैथ्यूज (3) और यास्तिक भाटिया (8) का विकेट गंवा दिया। ऐसे में नैट साइवर ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 62 गेंद में 89 रन की साझेदारी हुई। यह भी पढ़ें
भारतीय सिनेमा में दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का डेब्यू, फिल्म ‘रॉबिनहुड’ में आएंगे नजर, फैंस को खुद बताई फिल्म रिलीज की डेट
इस साझेदारी को 14.5 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स की श्री चारणी ने नैट साइवर ब्रंट को पवेलियन भेजकर तोड़ा। उसके बाद बल्लेबाजी के लिए आई अमेलिया केर (2), सजीवन सजना (0) और फिर तेजी से रन जुटाने की कोशिश में कप्तान हरमनप्रीत कौर आउट हो गई। मुंबई की कप्तान ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 2 छक्के संग शानदार 66 रन बनाए। इसके बाद जी कमलिनी (10) और अमरजोत कौर (नाबाद 14 रन), संस्कृति गुप्ता (नाबाद 8 रन) ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाते हुए टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन तक पहुंचाया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए मारिजान काप, जेस जोनासेन और श्री चारणी ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि एनाबेल सदरलैंड ने एक विकेट चटकाए। शिखा पांडे और मिन्नु मणि कोई विकेट हासिल नहीं कर सकी।
यह भी पढ़ें